Astro Tips: सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे और घर मे किसी प्रकार का कोई कलेश न हो. लेकिन जाने अनजाने मे लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उनके घर मे परेशानियां आने लगती हैं. ऐसा माना जाता है कि घर मे मौजूद कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे घर की सुख शांति और समृद्धि सब चली जाती है. ऐसा करने से घर मे नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और उनके कार्यों मे रूकावट आने लगता है साथ ही घर की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कि घर में मौजूद कौन सी चीजों को देने से बचना चाहिए.
- अगर आप अपने जूते, चप्पल किसी को देते हैं तो आज से ही देना बंद कर दें. जूते, चप्पल भूलकर भी किसी को नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे आप पर शनि देव का प्रकोप बढ़ता है. शनि देव के प्रकोप के कारण आपके हर काम मे रूकावट आने लगता है और आपका भाग्य भी साथ नहीं देता है.
यह भी पढ़ें: कुत्ते को खिलाएं रोटी, ग्रह बाधाओं से मिलेगा छुटकारा, मिलेगी शनि तथा केतु की अशुभता से मुक्ति
यह भी पढ़ें: शिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा में भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, नहीं मिलेगा शुभ फल
- घर मे मौजूद बर्तनों को कभी भी बांटना नहीं चाहिए. खासकर लोटा या कलश जैसे बर्तन जो शुभ कार्यों मे प्रयोग किये जाते हैं. घर के बर्तन देने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है और घर मे दरिद्रता आने लगता है.
- कभी भी अपने हिस्से का प्रसाद किसी को नहीं देना चाहिए. मंदिर में मिलने वाला प्रसाद आपके भाग्य का होता है और इसे ईश्वर का आशीर्वाद माना जाता है. इसलिए अगर आप अपने हिस्से का प्रसाद अन्य लोगों को बताते हैं तो आप उन्हें अपने भाग्य भी बांट देते हैं. अपने हिस्से का प्रसाद कम हो या ज्यादा उसे बांटने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: लाफिंग बुद्धा की मूर्ती घर में लाती हैं खुशियां, घर में रखें इस दिशा में
- आपको सफेद चीजों को दूसरों को देने से बचना चाहिए. दूध, दही, नमक और प्याज जैसे चीजों को कभी भी दूसरों को नहीं देना चाहिए. ऐसा मना जाता है कि यह सब देने से आप अपने घर का सकारात्मक ऊर्जा दूसरों को दे देते हैं. इसलिए सफेद चीजों के साथ-साथ प्याज जैसे चीजों को भी दूसरों को देने से बचना चाहिए.
- महिलाएं अक्सर अपने आभूषणों और वास्त्रों को अपने दोस्तों या परिजनों के साथ साझा करती रहती हैं. महिलाओं को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें चूड़ी, मेहंदी या सुहाग से संबंधित कोई भी चीज दूसरों को नहीं देना चाहिए. इससे पति के भाग्य पर नकारात्मक असर पड़ता है और किसी भी कार्य को करने में अड़चने आने लगता है.
यह भी पढ़ें: बेटी की विदाई के समय करें ये उपाय, ससुराल में बेटी हमेशा रहेगी खुशहाल