Baby Girl Names: जब घर में एक नन्हीं परी का आगमन होता है, तो पूरी दुनिया एक नई खुशियों से भर जाती है. बेटी सिर्फ परिवार की रौनक नहीं, बल्कि संस्कारों और प्यार की सबसे खूबसूरत मूरत होती है. ऐसे में उसके लिए नाम चुनना बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि नाम में छुपा होता है उसका भविष्य और पहचान. अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो प्रेम, संस्कार और सफलता से भरा हो, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास है. यहां आपको मिलेंगे कुछ बेहतरीन और अर्थपूर्ण बेबी गर्ल नाम जो आपके नन्हे फूल की खुशियों को और बढ़ाएंगे.
Baby Girl Names: बेटी के लिए संस्कार और प्यार से भरे नाम
- आस्था (Aastha) – भरोसा, श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक.
- ईशानी (Ishani) – मां दुर्गा या पार्वती का नाम, शक्तिशाली और पवित्र.
- माया (Maya) – सुंदरता और इस संसार की रहस्यमय शक्ति.
- सिया (Siya) – मां सीता का नाम, पवित्रता और सादगी का प्रतीक.
- नेहा (Neha) – प्यार, कोमलता और पहली बारिश की मिठास.
- तिया (Tiya) – एक नन्हीं चिड़िया, चंचल और प्यारी स्वभाव वाली.
- काव्या (Kavya) – कविता जैसी सुंदरता, भावनात्मक और रचनात्मक सोच.
- धारा (Dhara) – धरती या बहती हुई नदी की धारा, जीवनदायिनी शक्ति.
- रिद्धि (Riddhi) – समृद्धि, सफलता और शुभता का प्रतीक.
- सृष्टि (Srishti) – यह सारा संसार, रचना और नई शुरुआत का प्रतीक.
ये भी पढ़ें: Baby Names: संस्कारों से भरे, खूबसूरत अर्थ वाले ये नाम हर किसी का दिल जीत लेंगे
ये भी पढ़ें: Baby boy Names: ये नाम नहीं पहचान हैं, अपने बेटे के लिए अब तक का सबसे खास नाम चुनिए
ये भी पढ़ें: Baby Boy Names 2025: बेटे के लिए रखें ये ट्रेंडिंग और यूनिक नाम, हर नाम में छुपा है खास मतलब
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.