22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Girl Names: बेटी के लिए चुनें मां लक्ष्मी के ये शुभ और आध्यात्मिक नाम

Baby Girl Names: अगर आपके घर में भी नन्ही परी का आगमन हुआ है और आप उसके लिए नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में आपको ऐसे नामों का सुझाव दिया जा रहा है, जो माता लक्ष्मी के नामों से प्रभावित हैं.

Baby Girl Names: घर में जब छोटे बच्चे का जन्म होता है, तो घर में नई रौनक आ जाती है. सभी बड़े उस बच्चे के माध्यम से अपना बचपन जीना चाहते हैं और सभी परिवार के सदस्य अपनी-अपनी पसंद के हिसाब से उस बच्चे का नाम भी रखना चाहते हैं. माना जाता है कि बच्चे का एक अच्छा और अर्थपूर्ण नाम रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि ये नाम उसके साथ जीवन भर रहता है और बच्चे की पहचान का भी एक अहम हिस्सा होता है. हमारे भारतीय समाज में शिशु को भगवान के रूप में देखा जाता है. अगर आपके घर में भी नन्ही परी का आगमन हुआ है और आप उसके लिए नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में आपको ऐसे नामों का सुझाव दिया जा रहा है, जो माता लक्ष्मी के नामों से प्रभावित हैं.

Istockphoto 509112292 612X612 1
Credit-istock

Baby Girl Names

अंबुजा- जिस स्त्री का जन्म कमल के फूल से हुआ हो, उसे अंबुजा नाम से जाना जाता है.

अदिति- अदिति मां लक्ष्मी का एक नाम है, जिसका अर्थ होता है वह स्त्री जो हमेशा सूर्य की तरह चमकती हो.

अनन्या- अनन्या नाम का अर्थ होता है, ऐसी स्त्री जो पवित्रता, उदारता और आकर्षण का प्रतीक हो.

देविका- देविका, माता लक्ष्मी का एक नाम है जिसका अर्थ होता है, छोटी देवी.

मानुषी- मानुषी नाम का अर्थ होता है, वह महिला जिसका स्वभाव दयालु किस्म का हो.

Also read: Baby Boy Names: आपके बेटे पर बहुत अच्छे लगेंगे भगवान गणेश के ये नाम

Also read: Baby Girl Names: बेटी के लिए चुनें मां पार्वती से जुड़े ये नाम, पवित्रता और आध्यात्मिकता का है प्रतीक

प्रभा- प्रभा नाम का अर्थ होता है ऐसी स्त्री, जिसके पास सूर्य की चमक हो.

सान्वी- सान्वी नाम का अर्थ होता है, ऐसी स्त्री जो कमल से पैदा हुई हो.

श्रद्धा- श्रद्धा नाम का अर्थ होता है, ऐसी स्त्री जिसकी भक्ति सच्ची होती है.

शुभ्रा- शुभ्रा नाम का अर्थ होता है, ऐसी स्त्री जो चमक, आकर्षण और पवित्रता का प्रतीक हो. इस नाम से देवी गंगा को भी जाना जाता है.
    
तेजश्री- तेजश्री संस्कृत शब्द तेजस से बना एक मिश्रित नाम है, इसका अर्थ होता है चमक.              

Also read: Baby Girl Names: बेटी के लिए चुने मां दुर्गा के ये सुंदर नाम, शक्ति और पवित्रता का है प्रतीक

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel