Baby Names: जब एक नन्हा मेहमान इस दुनिया में आता है तो माता-पिता का भी एक नया जीवन भी शुरू होता है. इस नए जीवन की शुरुआत में सबसे खास और महत्वपूर्ण पल होता है बच्चे के लिए एक अर्थपूर्ण नाम को चुनना. नाम से किसी भी व्यक्ति की पहचान होती है इसलिए सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम सुंदर हो और उसका एक गहरा अर्थ भी हो. एक सुंदर नाम बच्चे के व्यक्तित्व को निखारने में भी मदद करता है क्योंकि माना जाता है कि नाम किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रभावित करता है. इसलिए बच्चों का नाम बहुत ही सोच समझ कर रखना चाहिए. इस आर्टिकल में बेटे और बेटी दोनों के लिए नाम की लिस्ट है जिनके अर्थ भी साथ में है. अगर आप भी अपने नन्हे राजकुमार या राजकुमारी के लिए नाम ढूंढ रहे हैं जो उनको एक खास पहचान दे तो आप इस लिस्ट से एक नाम चुन सकते हैं.
बेटी के लिए नाम की लिस्ट (Baby Names For Girls)
- अनुषा- इस नाम का अर्थ होता है सुबह, भोर या प्रभात.
- अस्मिता- इस नाम का अर्थ होता है पहचान, स्वाभिमान या गर्व.
- रिद्धि- इस नाम का अर्थ होता है समृद्धि या सफलता.
- अपूर्वा- इस नाम का अर्थ होता है अनोखी, नई, अद्वितीय.
- मान्या- इस नाम का अर्थ होता है सम्मानित, प्रतिष्ठित.
बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Baby Names: नाम जो प्यार से भरा हो और दिल में उतर जाए, यहां देखें बेबी नेम्स की लिस्ट
यह भी पढ़ें: Baby Names: नाम जो बनाएंगे आपके बच्चे को सबसे खास, जानिए बेहतरीन बेबी नेम्स
बेटे के लिए नाम की लिस्ट (Baby Names For Boys)
- नमन- इस नाम का अर्थ होता है नमस्कार, आदर-सम्मान देना.
- देवाशीष- इस नाम का अर्थ होता है भगवान का आशीर्वाद.
- मृदुल- इस नाम का अर्थ होता है कोमल, मधुर और सौम्य.
- शशि- इस नाम का अर्थ होता है चांद.
- सूर्यांश-इस नाम का अर्थ होता है सूर्य का अंश.
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.