Baby Names: नामकरण महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक है. बच्चे के जन्म के कुछ दिनों के बाद ही बच्चे का नाम रखा जाता है. नाम किसी के भी जीवन में बेहद अहम होता है और नाम रखने से पहले लोग पहला अक्षर निकलवाते हैं और उसी के अनुसार बच्चे के नाम का चयन करते हैं. बच्चे का जन्म परिवार के लिए कभी ना भूलने वाले पलों में से एक होता है. बच्चे का जन्म पूरे परिवार के लिए एक अनोखा और खुशियों से भरा अनुभव होता है. अगर आप हाल ही में माता-पिता बने हैं या बनने वाले हैं तो आप इस बात को अच्छे से समझ सकते हैं. सभी माता-पिता होने वाले बच्चे को लेकर कई सपने सजाते हैं. बच्चे की परवरिश और नाम रखने को लेकर पैरेंट्स कई सपने सजाते हैं. बच्चे का नाम पर्सनालिटी के ऊपर भी काफी प्रभाव डालता है. ऐसे में नाम को बहुत ही सोच समझ कर रखना चाहिए. अगर आपके बच्चे के लिए अंग्रेजी के U अक्षर से नाम निकला है तो आप ये नाम रख सकते हैं. इस आर्टिकल में लड़के और लड़कियों के लिए नाम की सूची अर्थ के साथ है.
बेटी के लिए नामों की लिस्ट
- उत्कर्षा- इस नाम का अर्थ होता है प्रगति या वृद्धि
- उज्ज्वला- इस नाम का अर्थ होता है चमकदार या तेजस्वी
- उमा- इस नाम का अर्थ होता है शांत, प्रकाश.
- उपासना- इस नाम का अर्थ होता है पूजा करना, ध्यान या भक्ति.
- उन्मुक्ता- इस नाम का अर्थ होता है स्वतंत्र, जो किसी बंधन में नहीं हो.
बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चों के लिए प्यार और परंपरा से भरपूर नामों की लिस्ट, अर्थ भी है काफी सुंदर
बेटे के लिए नामों की लिस्ट
- उत्सव- इस नाम का अर्थ होता है त्योहार. ये नाम खुशी और आनंद को दर्शाता है.
- उदयन- इस नाम का अर्थ होता है उगता हुआ.
- उमाकांत- ये भगवान शिव का एक नाम है.
- उन्मुक्त- इस नाम का अर्थ होता है आजाद, स्वतंत्र.
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.