Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके क्यूट से बेटे के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम काफी ज्यादा ट्रेडिंग और मॉडर्न हैं. केवल यहीं नहीं, इन नामों के अर्थ भी बेहद ही खूबसूरत हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही जानते हैं इनके अर्थ.
आपके बेटे के लिए ट्रेंडिंग और मॉडर्न नाम
- कबीर: इस नाम का अर्थ होता है महान.
- रेयांश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु का हिस्सा.
- अद्विक: इस नाम का अर्थ होता है अभूतपूर्व और अद्वितीय.
- शौर्य: इस नाम का अर्थ होता है साहस और वीरता.
- ध्रुव: इस नाम का अर्थ होता है अचल या फिर स्थिर.
- वियान: इस नाम का अर्थ होता है ऊर्जावान या फिर जीवन से भरपूर.
- विवान: इस नाम का अर्थ होता है जीवन से भरपूर या फिर जीवंत.
- जेन: इस नाम का अर्थ होता है शांत और ध्यान.
- आरोहण: इस नाम का अर्थ होता है उदय.
- अश्विन: इस नाम का अर्थ होता है एक दिव्य प्राणी या फिर एक सितारा.
- हर्ष: इस नाम का अर्थ होता है आनंद और खुशी.
- रायन: इस नाम का अर्थ होता है छोटा राजा, स्वर्ग का एक नाम.
- समर्थ: इस नाम का अर्थ होता है कुशल और शक्तिशाली.
- शाश्वत: इस नाम का अर्थ होता है निरंतर या फिर चिरस्थायी.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: विभिन्न देवताओं और वेद पुराणों पर रखें अपने घर के चिराग का नाम, यहां जानें अर्थ