24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट

Baby Names: अगर आप हाल ही में माता-पिता बने हैं और आपके घर जुड़वां खुशियों ने जन्म लिया है, तो आपके लिए ये लेख खास है. यहां हम जुड़वा बच्चों के लिए कुछ सुंदर और अर्थपूर्ण नामों के सुझाव लेकर आए हैं.

Baby Names: जब किसी घर में बच्चे का जन्म होता है, तो पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ जाती है. माता-पिता इस नए जीवन का स्वागत पूरे प्यार और उमंग से करते हैं. बच्चे के नाम को लेकर खास उत्साह देखा जाता है, क्योंकि नाम सिर्फ एक पहचान ही नहीं, बल्कि उसके व्यक्तित्व का भी आइना बनता है. ऐसे में पेरेंट्स चाहकर भी जल्दीबाजी नहीं करते और सोच-समझकर नाम रखने का फैसला करते हैं. अगर आप हाल ही में माता-पिता बने हैं और आपके घर जुड़वां खुशियों ने जन्म लिया है, तो आपके लिए ये लेख खास है. यहां हम जुड़वा बच्चों के लिए कुछ सुंदर और अर्थपूर्ण नामों के सुझाव लेकर आए हैं, जो न केवल सुनने में अच्छे लगेंगे बल्कि उनके जीवन की एक शानदार शुरुआत भी होंगे. (Twins Baby Names)

यह भी पढ़ें- नाम में हो संस्कार और संस्कृत की छाप, आपके बेटे के लिए टॉप 10 नेम्स

यह भी पढ़ें- Baby Names: बहुत ही मनमोहक हैं वेदो से जुड़े बच्चों के ये नाम, मतलब भी बहुत है खास

  • आरव-आरोही (शांत और मधुर ध्वनि)
  • विवान-वन्या (ऊर्जा और सुंदरता)
  • कृष-काश्वी (दिव्यता और रोशनी)
  • शौर्य-सिया (साहस और सादगी)
  • रेयांश-ऋशान (भगवान विष्णु का अंश और अच्छे इंसान की निशानी)
  • दक्ष-देवांश (कुशल और देवताओं का अंश)
  • नील-नीलांश (चंद्रमा और शांत स्वभाव)
  • लक्ष-लवित (लक्ष्य और प्यारा)
  • अयान-आर्यन (भगवान का उपहार और कुलीन)
  • प्रीषा-पिहु (ईश्वर का उपहार और कोयल की आवाज)

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चों को दें विभिन्न देवताओं के ये शानदार नाम, शायद ही पहले सुने होंगे ये नाम

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel