Baby Names: बच्चे का आगमन किसी भी परिवार के लिए लाखों-करोड़ों खुशियां लेकर आता है. बच्चे का जन्म घर की रौनक को बढ़ा देता है. सभी परिवार वाले बच्चे से मिलने के लिए बेकरार रहते हैं. इन सब के बीच में पैरेंट्स की जिम्मेदारी भी काफी बढ़ जाती है. बच्चे की देखभाल को लेकर माता-पिता चिंता में रहते हैं. नामकरण की जिम्मेदारी भी पैरेंट्स के ऊपर सबसे पहले आती है. नाम किसी भी व्यक्ति के पहचान का आधार होता है. नामकरण को लेकर घरों में काफी तैयारी होती है. नामकरण को लेकर लोग ज्योतिष से नाम का पहला अक्षर निकलवाते हैं. अगर आपके बच्चे का नाम भी अंग्रेजी के V से शुरू होता है तो आप इस आर्टिकल से बच्चे के लिए नाम चुन सकते हैं. नाम का बहुत ही बड़ा महत्व है और नाम का प्रभाव व्यक्तित्व में दिखाई देता है. इसलिए नाम ऐसा चुनें जिसका अर्थ भी खास हो.
बेटी के लिए ‘व’ अक्षर से नाम की लिस्ट
- वृद्धि- इस नाम का अर्थ होता है विकास, उन्नति या प्रगति.
- वृंदा- माता तुलसी का एक नाम.
- वर्णिका- इस नाम का अर्थ होता पवित्र रंग, सुंदर रंग. ये नाम सुंदरता को दर्शाता है.
- वैभवी- इस नाम का अर्थ होता है वैभव से युक्त, ऐश्वर्य.
- वत्सला- इस नाम का अर्थ होता है स्नेह और ममता से भरी हुई. ये नाम कोमलता को दर्शाता है.
बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी बॉय और गर्ल के लिए खूबसूरत टॉप नामों की लिस्ट, अर्थ भी है बेहद शुभ
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
बेटे के लिए ‘व’ अक्षर से नाम की लिस्ट
- विहान- इस नाम का अर्थ है सुबह. ये नाम नई शुरुआत को दर्शाता है.
- विनीत- इस नाम का अर्थ होता है विनम्र, शांत.
- विभव- इस नाम का अर्थ होता है वैभव और समृद्धि.
- विजय- इस नाम का अर्थ है जीत.
- विनायक- गणेश भगवान का एक नाम.
यह भी पढ़ें: Baby Names: प्यारे और नन्हे मेहमान के लिए रखें ‘I’ लेटर से शुरू होने वाला एक सुंदर और परफेक्ट नाम