22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Names: बेबी को दें प्यारे से नाम, जो हर किसी को कर दे इंप्रेस

Baby Names: अगर आप भी अपने बच्चों के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल से आप एक नाम को सेलेक्ट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं प्यारे और अनमोल नाम जिनके मतलब भी साथ में है.

Baby Names: छोटा बच्चा किसी भी परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है. बच्चों का जन्म पूरे परिवार के लिए एक नई शुरुआत, नए सपनों और उम्मीद से भरा होता है. बच्चों की परवरिश करना पैरेंट्स के लिए बड़ी जिम्मेदारी भरा काम है. बच्चे के जन्म के बाद जो पहली जिम्मेदारी माता-पिता के लिए है वह नामकरण करने की. बच्चे के जन्म के बाद लोग एक प्यारे और अर्थपूर्ण नाम को चुनने की कोशिश करते हैं. अच्छा और अर्थपूर्ण नाम चुनना जरूरी है क्योंकि माना जाता है कि नाम का असर पर्सनालिटी पर भी पड़ता है. ऐसे में एक अच्छा और अर्थपूर्ण नाम रखना चाहिए जो बच्चे की पहचान बने. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल से आप एक नाम को सेलेक्ट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ प्यारे और अनमोल नाम जिनके मतलब भी साथ में है.

बेटे के लिए नाम की लिस्ट ( Baby Boy Names)

  • आरव– इस नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण या शांत.
  • हर्ष– इस नाम का अर्थ होता है खुशी, आनंद.
  • धनराज– इस नाम का अर्थ होता है धन का राजा
  • विभव– इस नाम का अर्थ होता है वैभव, समृद्धि
  • मृत्युंजय– नाम का अर्थ होता है जिसने मृत्यु पर विजय पा ली हो.

यह भी पढ़ें: Baby Names: क्यूट और प्यारे बेबी को दें मनमोहक और शानदार नाम 

यह भी पढ़ें: Baby Names: नन्हे और प्यारे बच्चे को दें ऐसा नाम जो हर पुकार में लगे खास

बेटी के लिए नाम की लिस्ट ( Baby Names for Girls)

  • समृद्धि– इस नाम का अर्थ होता है खुशहाली.
  • आरवी– इस नाम का अर्थ होता है शांति.
  • वर्षा– इस नाम का अर्थ होता है बारिश.
  • सिद्धि– इस नाम का अर्थ होता है सफलता, पूर्णता.
  • रूपल– इस नाम का अर्थ होता है सुंदर, आकर्षक. 

यह भी पढ़ें: Baby Names: नाम जो दिल में बस जाए, कोमलता और स्नेह से भरे बेबी नेम्स

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel