Parenting Tips: जब छोटा बच्चा बिना वजह बार-बार रोने लगे, तो समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि आखिर परेशानी क्या है. क्योंकि इतने छोटे बच्चे बोल नहीं सकते, इसलिए वे रोकर ही अपनी भूख, दर्द या परेशानी जाहिर करते हैं. ऐसे में अगर पेरेंट्स थोड़ा ध्यान दें और सही तरीका अपनाएं, तो बच्चा जल्दी शांत हो सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और असरदार पेरेंटिंग टिप्स बताएंगे, जो छोटे बच्चों को संभालने में आपके बहुत काम आएंगे और रोना भी कम होगा.
Parenting Tips: भूख या प्यास का ध्यान रखें
अगर बच्चा बार-बार रो रहा है, तो हो सकता है कि उसे भूख या प्यास लगी हो. छोटे बच्चे अपनी बात बोल नहीं सकते, इसलिए वे रोकर ही अपनी जरूरत बताते हैं.
Parenting Tips: डायपर चेक करें
गीला या गंदा डायपर बच्चे को बहुत परेशान करता है. जब बच्चा अचानक रोने लगे, तो सबसे पहले उसका डायपर चेक करें. अगर डायपर गीला है तो उसे तुरंत बदलें. सूखा और साफ डायपर बच्चे को आराम देता है.
ये भी पढ़ें: Hindu Baby Names: नाम जो बनाएं विशेष पहचान, 2025 के यूनिक हिन्दू बेबी नेम्स की स्पेशल लिस्ट
ये भी पढ़ें: Bollywood Baby Names: बच्चों के लिए बॉलीवुड से प्रेरित स्टाइलिश नाम, मॉडर्न पैरेंट्स के लिए परफेक्ट चॉइस
Parenting Tips: मां की गोद में सुकून मिलता है
कभी-कभी बच्चा सिर्फ प्यार और सुकून चाहता है. मां की गोद, उसकी आवाज और स्पर्श बच्चे को शांत कर देते हैं. अगर बच्चा रो रहा हो तो उसे गोद में लें और हल्के से थपथपाएं.
Parenting Tips: गैस या पेट दर्द हो सकता है
छोटे बच्चों को गैस या पेट में दर्द होना आम बात है. ऐसे में बच्चा रोने लगता है और बहुत बेचैन हो जाता है. पेट की हल्की मालिश या डॉक्टर द्वारा बताए गए गैस के ड्रॉप्स से उसे आराम मिल सकता है. अगर रोना ज्यादा हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Parenting Tips: नींद पूरी होना जरूरी है
जब बच्चे को नींद नहीं मिलती, तो वह बहुत चिड़चिड़ा हो जाता है और बार-बार रोता है. उसे सुलाने के लिए शांत माहौल बनाएं और लोरी गाएं. धीरे-धीरे थपथपाने से बच्चा जल्दी सो जाता है. अच्छी नींद से उसका मूड भी अच्छा रहता है.
Parenting Tips: तेज रोशनी और आवाज से बचाएं
बहुत ज्यादा शोर या तेज रोशनी भी बच्चे को परेशान कर सकती है. ऐसा माहौल बच्चे को असहज कर देता है और वह रोने लगता है. पंखा या हल्का एसी चलाएं और रोशनी थोड़ी कम कर दें. शांत वातावरण में बच्चा अच्छा महसूस करता है.
Parenting Tips: रोज की दिनचर्या बनाएं
बच्चों को नियमित दिनचर्या बहुत पसंद होती है. अगर सोने, खाने और खेलने का समय तय हो, तो बच्चा ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है. रोज एक जैसे समय पर सब कुछ होने से बच्चा कम रोता है.
ये भी पढ़ें: Baby Names: हिंदी में बेस्ट बेबी बॉय और गर्ल नेम्स, मतलब के साथ चुनें परफेक्ट नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: 2025 के सबसे प्यारे और यूनिक बेबी नेम्स लिस्ट, अपने लाडले के लिए चुनें ट्रेंडिंग नाम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.