Bangle Design: राखी का त्योहार अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. भाई-बहन के प्यार और भरोसे का प्रतीक ये त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. पर्व या त्योहार के मौके पर महिलाएं अपने लुक को लेकर तैयारी पहले से ही कर लेती हैं. चूड़ी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देती है और त्योहार के लुक के लिए परफेक्ट है. रक्षा बंधन के मौके पर आप भी एक सुंदर और बेहतरीन लुक पाना चाहते हैं तो आप इन चूड़ी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. इस बार रक्षा बंधन के मौके पर दिखे खूबसूरत ट्राई करें ये ब्यूटीफुल और ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन.
सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड कड़े

अगर आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं, तो सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां या कड़े बहुत स्टाइलिश लगेंगे. इससे आप एक स्टाइलिश लुक आसानी से पा सकेगी. आप चूड़ियों का सेट या फिर कंगन के साथ मिक्स कर के भी पहन सकती हैं.
कुंदन की चूड़ियां ( Bangle Design)

अगर आप रक्षा बंधन के लुक में थोड़ा सा रॉयल टच देना चाहते हैं तो आप कुंदन की चूड़ियां को पहन सकते हैं. यह ट्रेडिशनल सूट या साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगती हैं.

मेटल बैंगल्स

अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप पतली-पतली मेटल की गोल्डन या सिल्वर कलर की चूड़ियों को पहन सकती हैं. इसके साथ आप ब्यूटीफुल इयररिंग्स को ट्राई करें.
स्टोन वर्क चूड़ी

आप अगर हाथों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं तो आप स्टोन वर्क वाली चूड़ियों को पहने. ये त्योहार में आपके लुक के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.

कांच की चूड़ियां

आप चूड़ी में कुछ ट्राई करना चाहते हैं तो कांच की चूड़ियां एक परफेक्ट चॉइस है. आप रंग बिरंगी चूड़ियों को साथ में पेयर करें. इसको आप बीच-बीच में कड़े या फिर स्टोन बैंगल को साथ में डाल कर पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Sawan Kurti Design: सावन का रंग और रक्षा बंधन की रौनक, खास मौके पर ट्राई करें ये कुर्ती डिजाइन
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से