24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bangle Design: रक्षाबंधन पर अपने लुक को बनाएं खास, ट्राई करें ये स्टाइलिश डिजाइन

Bangle Design: हाथों में खूबसूरत चूड़ियां आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देते हैं. इस रक्षा बंधन पर आप ट्राई करें ये खूबसूरत चूड़ी डिजाइन. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

Bangle Design: राखी का त्योहार अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. भाई-बहन के प्यार और भरोसे का प्रतीक ये त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. पर्व या त्योहार के मौके पर महिलाएं अपने लुक को लेकर तैयारी पहले से ही कर लेती हैं. चूड़ी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देती है और त्योहार के लुक के लिए परफेक्ट है. रक्षा बंधन के मौके पर आप भी एक सुंदर और बेहतरीन लुक पाना चाहते हैं तो आप इन चूड़ी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. इस बार रक्षा बंधन के मौके पर दिखे खूबसूरत ट्राई करें ये ब्यूटीफुल और ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन. 

सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड कड़े

Oxidized Bangle
Ai image

अगर आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं, तो सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां या कड़े बहुत स्टाइलिश लगेंगे. इससे आप एक स्टाइलिश लुक आसानी से पा सकेगी. आप चूड़ियों का सेट या फिर कंगन के साथ मिक्स कर के भी पहन सकती हैं. 

कुंदन की चूड़ियां ( Bangle Design)

Kundan Bangle 1
Ai image

अगर आप रक्षा बंधन के लुक में थोड़ा सा रॉयल टच देना चाहते हैं तो आप कुंदन की चूड़ियां को पहन सकते हैं. यह ट्रेडिशनल सूट या साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगती हैं. 

Kundan Bangle 2
Ai image

मेटल बैंगल्स

Metal Bangle
Bangle design: रक्षाबंधन पर अपने लुक को बनाएं खास, ट्राई करें ये स्टाइलिश डिजाइन 9

अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप पतली-पतली मेटल की गोल्डन या सिल्वर कलर की चूड़ियों को पहन सकती हैं. इसके साथ आप ब्यूटीफुल इयररिंग्स को ट्राई करें. 

स्टोन वर्क चूड़ी 

Stone Work Bangle
Ai image

आप अगर हाथों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं तो आप स्टोन वर्क वाली चूड़ियों को पहने. ये त्योहार में आपके लुक के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. 

Stone Bangle
Ai image

कांच की चूड़ियां

Glass Bangle
Ai image

आप चूड़ी में कुछ ट्राई करना चाहते हैं तो कांच की चूड़ियां एक परफेक्ट चॉइस है. आप रंग बिरंगी चूड़ियों को साथ में पेयर करें. इसको आप बीच-बीच में कड़े या फिर स्टोन बैंगल को साथ में डाल कर पहन सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Sawan Kurti Design: सावन का रंग और रक्षा बंधन की रौनक, खास मौके पर ट्राई करें ये कुर्ती डिजाइन

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel