24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Basant Panchami 2021 पर मां सरस्वती को अर्पित करें खिचड़ी, खीर समेत ये पांच तरह के भोग, घर में बनाने के लिए इन सामग्रियों की पड़ेगी जरूरत

Basant Panchami 2021 Offerings to Saraswati Puja 2021, Bhog, Prasad, Recipe during vasant panchami: 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा देशभर में मनाई जा रही है. इस पर्व का प्राकृतिक के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी है. सरस्वती पूजा को लेकर कई मान्यताएं भी हैं. जहां इस दिन पीले और सफेद वस्त्र पहनने की परंपरा है. वहीं, पीले भोग भी मां सरस्वती को अर्पित की जाती है. कुछ खास भोग है जो सरस्वती मां को काफी पसंद है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खिचड़ी, राज भोग, चावल की खीर, बूंदी या लड्डू व मिक्स सब्जी भी शामिल है. आइए जानते हैं विस्तार से...

Basant Panchami 2021, Saraswati Puja 2021, Bhog, Prasad, Recipe: 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा देशभर में मनाई जाएगी. इस पर्व का प्राकृतिक के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी है. सरस्वती पूजा को लेकर कई मान्यताएं भी हैं. जहां इस दिन पीले और सफेद वस्त्र पहनने की परंपरा है. वहीं, पीले भोग भी मां सरस्वती को अर्पित की जाती है. कुछ खास भोग है जो सरस्वती मां को काफी पसंद है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खिचड़ी, राज भोग, चावल की खीर, बुंदिया या लड्डू व मिक्स सब्जी भी शामिल है. आइए जानते हैं विस्तार से.Basant Panchami 2021 LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

वसंत पंचमी के कुछ खास प्रसाद और इसे बनाने की सामग्री

मूंग दाल की खिचड़ी: मूंग दाल की खिचड़ी सरस्वती पूजा, दुर्गा पूजा समेत अन्य हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों का महत्वपूर्ण भोग है. इसे बनाने के लिए आपको सामग्री के तौर पर सोनाचूर चावल, घी, जीरा, मूंग दाल, धनिया पॉउडर, हींग और पानी की जरूरत पड़ेगी. आपको बता दें कि सेहत के लिहाज से भी यह काफी लाभकारी है.

चावल की खीर: ज्यादातर पारंपरिक पर्व खीर बिना अधूरी होती है. इसके लिए आपको सोनाचूर चावल, दूध, चीनी और ड्राइ फ्रूट की जरूरत पड़ेगी.

राज भोग: यह सबसे बड़ा बंगाली डिश है. चीनी की चासनी में छेना को डूबोकर यह भोग बनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती को यह प्रसाद काफी पसंद है. इसके लिए आपको गाय का दूध, मैदा, चीनी, पानी, सोने के रंग का खाने वाला रंग, केसर, काठ बादाम, काजू और किशमिश के टूकड़ों की जरूरत पड़ती है.

Also Read: Basant Panchami 2021: कल सुबह 06:59 से दोपहर 12:35 तक सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि, मंत्र, वंदना व महत्व

बूंदी या लड्डू: हिंदू पर्वों में लड्डू या बूंदी का खास महत्व होता है. कहा जाता है भोग की थाली में मिठे लड्डू न हो तो वह पर्व अधूरा है. पीले रंग के भोग होने के कारण यह सरस्वती पूजा के प्रमुख भोगों में से एक है.

मिक्स सब्जियां: मिक्स सब्जियां भी प्रसाद के तौर पर सरस्वती पूजा में चढ़ायी जाती है. यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. इसे मौसमी हरी सब्जियों पंच फोरन, घी आदि के मदद से बनाया जाता है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel