Beauty & Makeup : इन दिनों बाजार में फाउंडेशन के कई शेड मौजूद हैं. मेकअप को परफेक्ट लुक देने के लिए त्वचा के अनुसार ही फाउंडेशन के शेड का चयन करना चाहिए, साथ ही इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि त्वचा की प्रकृति के अनुसार आपको लिक्विड, पाउडर और क्रीम बेस्ड फाउंडेशन में से किस तरह का फाउंडेशन सूट करेगा. अगर आप सही शेड का फाउंडेशन चुनती हैं, तो वह आपकी त्वचा पर अलग दिखायी नहीं देता. वैसे, सही फाउंडेशन का चुनाव करना कोई आसान काम नहीं. इसके लिए जरूरी है कि आपको फाउंडेशन और अपनी त्वचा पर उसके प्रभाव की सही जानकारी हो.
जैसी त्वचा, वैसा फाउंडेशन
फाउंडेशन खरीदने से पहले त्वचा की प्रकृति को समझना जरूरी है. दरअसल, ऑयली, ड्राई और नॉर्मल त्वचा के लिए बाजार में अलग-अलग तरह के फाउंडेशन आते हैं. ऐसे में आप सही फाउंडेशन का चयन तभी कर पायेंगी, जब आपको यह पता होगा कि आपकी त्वचा कैसी है और उस पर किस प्रकार का फाउंडेशन ज्यादा देर तक टिका रहेगा. ड्राई स्किन पर कभी भी पाउडर बेस फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए, ऐसी त्वचा वाली महिलाओं के लिए अच्छा होगा कि वे फाउंडेशन लगाने से पहले हाथों में हल्का-सा मॉश्चुराइजर लगा लें. रूखी त्वचा वाली महिलाओं के लिए लिक्विड फाउंडेशन का उपयोग अच्छा रहता है. वहीं ऑयली स्किन पर ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए. साधारण त्वचा वाली महिलाएं क्रीम और पाउडर बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : Beauty : त्वचा में निखार के लिए अपनाएं स्क्रब करने का सही तरीका
रंगत के अनुसार अपनाएं शेड
त्वचा की प्रकृति जानने के बाद बारी आती है स्किन टोन को समझने और उसके अनुसार फाउंडेशन का चयन करने की. अगर आपको यह नहीं मालूम कि आपकी स्किन टोन पर कौन-सा शेड सूट करेगा, तो बेहतर है कि आप फाउंडेशन खरीदने के लिए सुबह या दोपहर के वक्त ही मार्केट जायें. इससे आप प्राकृतिक रोशनी में फाउंडेशन को त्वचा पर लगाकर यह जांच सकेंगी कि वह आपकी त्वचा पर कैसा दिख रहा है. सांवले रंग की महिलाओं को येलो बेस्ड फाउंडेशन का चयन करना चाहिए. वहीं गोरी रंगत वाली महिलाओं पर पिंक शेड का फाउंडेशन अच्छा लगता है.
कई बार ऐसा भी होता है कि स्किन टोन से मैच किये बिना महिलाएं अंदाजन ही किसी भी शेड का फाउंडशन ले लेती हैं, जिसके उपयोग से या तो उनकी रंगत दबी और गहरी नजर आने लगती है या सफेदी की तरह कुछ ज्यादा ही चमकती हुई दिखाई देती है.
फाउंडेशन त्वचा के लिए सही है या नहीं, यह आप इसे खरीदने से पहले जांच लें. इसके लिए हाथ में एक बूंद फाउंडेशन लें और जॉ लाइन एरिया में लगाएं. इससे आपको यह पता चल जायेगा कि वह आपकी स्किन पर कैसा दिख रहा है. सही शेड का चयन करने के लिए आप सेल्स गर्ल की मदद भी ले सकती हैं.
परदा डाले बढ़ती उम्र की रेखाओं पर
फाउंडेशन उम्र के साथ बढ़ने वाली बारीक रेखाओं को भी छिपाता है. 45 से अधिक उम्र की महिलाएं फाउंडेशन लगाने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि फाउंडेशन छोटे-छोटे रिंकल्स को छुपाता है, लेकिन तभी जब इसको सही तरीके से लगाया जाये. गलत तरीके से लगाने या हद से ज्यादा मात्रा का प्रयोग करने से चेहरे की बारीक रेखाएं कम होने की बजाय ज्यादा उभरी हुई नजर आने लगती है.
रखें दिन और रात का ख्याल
अधिकतर महिलाएं दिन की पार्टी और रात के आयोजन के लिए एक ही फाउंडेशन का प्रयोग करती हैं. ऐसा करना ठीक नहीं. दिन के मेकअप और रात की पार्टी के लिए तैयार होते वक्त अलग-अलग फाउंडेशन का प्रयोग आपके मेकअप को स्मूद लुक देता है. दिन की किसी पार्टी या इवेंट के लिए लाइट फॉर्म्यूले वाले फाउंडेशन और रात के लिए थिकर फॉर्म्यूले वाले फाउंडेशन का प्रयोग करें, रात के लिए आप शिमर युक्त फाउंडेशन का प्रयोग भी कर सकती हैं.