Beauty Tips: हर किसी की यह चाहत होती है कि उनका चेहरा बेदाग और निखरा हुआ रहे. एक बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए अक्सर हम कई तरह के प्रोडक्ट्स और कई तरह के नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. कई बार ये प्रोडक्ट्स काम कर जाते हैं तो कई बार ये सिर्फ समय और पैसे की बर्बादी का कारण बनते हैं. आपके पैसों की और समय की बर्बादी न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आपको हर दिन नहाने से पहले अपने चेहरे पर जरूर करना चाहिए. नहाने से पहले इन चीजों के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे तो हटते ही हैं बल्कि साथ ही आपकी त्वचा ग्लोइंग भी बन जाती है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
चेहरे पर करें फिटकरी का इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर ग्लो रहे तो ऐसे में नहाने से पहले आपको अपने चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले फिटकरी का पाउडर ले लेना है और उसमें एक चम्मच शहद मिला लेना है. इन दोनों ही चीजों को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें और पूरे चेहरे पर इसे 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. अंत में ठंडे पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
चेहरे पर करें बेसन और दही का इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहे तो ऐसे में आपको अपने चेहरे पर बेसन, दही और शहद का पेस्ट लगा लेना है. इसके बाद जब आप नहाने जाएं तो एक माइल्ड फेस वाश की मदद से चेहरे को अच्छे से धो लें. इस बात को ध्यान में रखें कि धोने से पहले इसे कम से कम अपने चेहरे पर 20 मिनट जरूर रहने दें.
नींबू और शहद का करें इस्तेमाल
अगर आपका चेहरे पर धूप की वजह से टैनिंग आ गयी है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको चेहरे पर नींबू के रस और शहद का इस्तेमाल करना चाहिए. इसे अच्छे से लगाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. अंत में अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: एक ही दिन में चेहरे से गायब हो जाएंगे सारे पिंपल्स, देखने वाले कहेंगे वाह क्या बात है