Beauty tips & tricks : क्या कंप्लीट मेकअप प्रोडक्ट्स के बगैर आप एक कंप्लीट मेकअप कर खूबसूरत लुक पा सकती है? चौंकिये नहीं. इसका जवाब है-हां. आप मेकअप के एक प्रोडक्ट का कई तरीकों से इस्तेमाल करके पा सकती हैं खूबसूरत लुक.
आईशैडो : शुरुआत यदि आंखों के सौंदर्य प्रसाधन से की जाये, तो सबसे पहले बात करेंगे, आईशैडो की. यूं तो आईशैडो कई प्रकार के होते हैं, पर क्रीमी आईशैडो का इस्तेमाल आप कई प्रकार से कर सकती हैं. क्रीमी आईशैडो का प्रयोग ब्लशर के तौर पर भी किया जा सकता है, मगर ध्यान रहे कि आईशैडो का शेड पिंक, रेड, मैरून, पीच या लाइट ब्राउन ही हो. आइब्रो के नीचे लगाये जाने वाले हाइलाइटर से आप अपने चीक्स भी हाइलाइट कर सकती हैं.
आईलाइनर : आंखों की शेप डिफाइन करने और उन्हें आकर्षक बनाने में सहायक आईलाइनर को भी आप कई अन्य मेकअप प्रोडक्ट के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं. रूप-रंग को नजर से बचाने वाले काजल के खत्म हो जाने पर आप आईलाइनर का इस्तेमाल आंखों में काजल लगाने के लिए भी कर सकती हैं. आजकल मार्केट में ऐसी कई तरह की आई-पेंसिल उपलब्ध हैं, जिन्हें आप काजल और आईलाइनर दोनों के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं.
आईलाइनर का प्रयोग पलकों पर मस्कारा लगाने के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए आईलाइनर के ब्रश को पलकों पर नीचे से ऊपर की ओर ले जाते हुए मस्कारा की तरह लगाना चाहिए, पर उससे पहले अपनी पलकों को आईलैश कर्लर से कर्ल जरूर कर लें. इसके अलावा आइब्रो पेंसिल नहीं होने पर, आईलाइनर पेंसिल को बहुत लाइट यूज करके आप आइब्रो को शेप दे सकती हैं.
श्रृंगार पर चार-चांद लगाने वाली बिंदी लगाने के लिए आप आईलाइनर का इस्तेमाल बखूबी कर सकती हैं. आप अपनी इच्छानुसार चाहें तो छोटी बिंदी लगाएं या फिर डिजाइनर बिंदी भी बना सकती हैं.

मस्कारा : आइब्रो को शेप देने के लिए आप ट्रांस्पेरेंट मस्कारा का उपयोग कर सकती हैं. पार्टी में जाते वक्त यदि सफेद बालों को डाई करने का समय नहीं मिल पाया है, तो आप उन बालों को छुपाने के लिए ब्लैक आईलाइनर या फिर काजल का प्रयोग कर सकती हैं. यह वाकई बड़ा ही असरदार प्रयोग साबित होगा.
लिप लाइनर : अगर किसी ड्रेस की मैचिंग लिपस्टिक खत्म हो गयी है और उस कलर का लिप लाइनर मौजूद है, तो आप उसको अपने लिप्स पर लिपस्टिक की तरह लगा सकती हैं. होंठों के साथ-साथ लिपला इनर के जरिए आप अपनी आइलिड को भी रंगीन बना सकती हैं. आईशैडो लगाने के लिए लिप लाइनर को आंखों के ऊपर हल्का-हल्का लगाएं, फिर उंगली की सहायता से उसे अच्छी तरह से फैला लें. कलरफुल लाइनर के इस दौर में यदि आप ब्लैक और ब्राउन कलर के लाइनर लगाकर बोर हो गयी हैं, तो आप रंगीन लिप लाइनर से आंखों पर आईलाइनर लगाकर उन्हें सजा सकती हैं.
लिपस्टिक : कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में लिपस्टिक का बड़ा महत्व है. इसे होठों को खूबसूरत दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आप इसे ब्लशर की तरह भी उपयोग कर सकती हैं. आप लिपस्टिक को चीकबोन उभारने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए उंगली पर पिंक या पीच कलर की लिपस्टिक लेकर हल्के-हल्के चीकबोन पर लगाएं, फिर उंगली से गालों पर नीचे से ऊपर की तरफ ब्लेंड कर लें. यदि आपके पास अपनी ड्रेस से मैचिंग या कंप्लीमेंटिंग आईशैडो खत्म हो गया है, तो आप अपने कपड़े और त्वचा के रंग के अनुसार लिपस्टिक का चुनाव करके उसे आंखों पर आईशैडो के तौर पर भी लगा सकती हैं. लिपस्टिक को बिंदी या सिंदूर स्टिक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.