Bedsheet Reuse Ideas: बेडशीट का इस्तेमाल सभी घरों में होता है. लगातार इस्तेमाल करने के साथ बेडशीट पुराने हो जाते हैं और किनारों से घिस जाते हैं. कई लोग सोचते हैं कि अब इनका कोई यूज नहीं हो सकता है और फेंकना ही बेहतर है. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि पुरानी बेडशीट को आप कई तरीकों से यूज कर सकते हैं. आप थोड़ा क्रिएटिव होकर कई चीजों के लिए इन पुरानी बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ बेहतरीन आइडिया जिससे आप पुरानी बेडशीट को रीयूज कर सकते हैं.
पिलो कवर

बेडशीट का इस्तेमाल आप तकिए के कवर के लिए कर सकते हैं. आप इससे कुशन कवर भी बना सकते हैं ये आपके घर और रूम को एक नया लुक भी देगा. आप इसे खूबसूरत बनाने के लिए कुछ ऐड भी कर सकते हैं.
बैग को करें तैयार

बेडशीट को यूज करने का सबसे अच्छा तरीका है इससे बैग तैयार कर लेना. ये बैग आप मार्केट ले जा सकते हैं और चीजों को कैरी आराम से कर सकते हैं. ये एक सस्ता और और पुरानी हो चुकी बेडशीट को रीयूज करने का एक अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: Recipe Ideas Curdled Milk: फेंकने की नहीं सोचें, फटे दूध से बनाएं कुछ डिलीशियस
पैचवर्क कवर आइडिया

आप अलग अलग बेडशीट से पैचवर्क कवर भी तैयार कर सकते हैं. ये दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं. आप चाहे तो इस तरीके से टेबल क्लॉथ भी बना सकते हैं.
डस्टिंग क्लॉथ

कॉटन की पुरानी बेडशीट को आप डस्टिंग क्लॉथ के तौर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेडशीट को टुकड़ों में काटकर आप पोछा या डस्टिंग क्लॉथ बना सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप किचन से लेकर घर की सफाई में कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने अचार के जार को बनाएं एकदम नया, इन क्लीनिंग टिप्स का करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: दूध जलने से बर्तन हुए काले? दाग हटाने के लिए आजमाएं ये असरदार टिप्स