Benefits of Combing Hair: बालों का सही तरीके से ख्याल रखने के लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप हर रात सोने से पहले अपने बालों में कंघी जरूर करें। एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो ऐसा करने के कई जबरदस्त फायदे होते हैं जो समय में आगे चलकर आपको साफ दिखाई देने और महसूस होने लग जाते हैं. जब आप नियमित तौर पर अपने बालों को सोने से पहले कंघी करते हैं तो यह हेल्दी बनते हैं और इनकी ग्रोथ भी बेहतर होती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नियमित तौर पर सोने से पहले बालों को कंघी करने की वजह से आपको होते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.
बालों में उलझन होती है कम
जब आप रात को सोने से पहले अपने बालों में कंघी करते हैं तो इससे सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके बाल उलझते कम हैं. जब आपके बाल उलझते नहीं है तो वे डैमेज होने से बचे रहते हैं और साथ ही उनकी ग्रोथ भी बेहतर तरीके से होती है.
बालों के देखभाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
बेहतर ब्लड सर्कुलेशन
एक्सपर्ट्स के अनुसार जब आप रात को सोने से पहले अपने बालों में कंघी करते हैं तो आपके स्कैल्प में ब्लड फ्लो या फिर सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है. जब ऐसा होता है तो आपको बेहतर नींद आती है और साथ ही आपका हेयर ग्रोथ भी बेहतर होता है.
स्कैल्प होता है क्लीन
आपको सोने से पहले अपने बालों में इसलिए भी कंघी करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके स्कैल्प और बालों में दिनभर के दौरान जमी गंदगी खुद-ब-खुद बाहर निकल जाती है.
तनाव से राहत पाने में करता है मदद
सोने से पहले बालों में हल्के हाथों से कंघी करने पर आपको स्ट्रेस से छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा कंघी करने से आपके अशांत दिमाग को शांत करने में भी मदद मिलती है. नियमित तौर पर ऐसा करने से आपका शरीर भी काफी रिलैक्स्ड महसूस करता है.
बालों को घना बनाने में मददगार
जब आप हल्के हाथों से सोने से पहले अपने बालों में कंघी करते हैं तो इससे आपके स्कैल्प के नसों को राहत मिलती है. ऐसा होने की वजह से आपके बाल घने होते हैं और उनकी डेंसिटी भी बेहतर होती है.
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: बेजान बालों की समस्या से छुटकारा पाना अब और भी ज्यादा आसान, घर पर बने ये सीरम करेंगे आपकी मदद