23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Benefits of Sleeping Early: छोटा सा बदलाव, बड़ा असर, रात को जल्दी सोने से मिलते हैं ये फायदे

Benefits of Sleeping Early: इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि रात को जल्दी सोने से हमें कौन-कौन से फायदे मिलते हैं, जो हमारी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं.

Benefits of Sleeping Early: नींद हमारी जिंदगी का बहुत जरूरी हिस्सा है. आजकल लोग बहुत व्यस्त रहते हैं, इसलिए सही समय पर सोना मुश्किल हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात को जल्दी सोने से हमारे शरीर और दिमाग को बहुत फायदा होता है? सही समय पर सोने से हम स्वस्थ रहते हैं, हमारा मन अच्छा रहता है और हम दिनभर ऊर्जावान महसूस करते हैं. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि रात को जल्दी सोने से हमें कौन-कौन से फायदे मिलते हैं, जो हमारी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं.

Benefits of Sleeping Early: बेहतर सेहत

रात को जल्दी सोने से शरीर को पूरी तरह आराम मिलता है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. शोध बताते हैं कि कम नींद से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जैसे हार्ट डिजीज और डायबिटीज. इसलिए 7-8 घंटे की नींद लेना जरूरी है. इससे शरीर की मरम्मत और नई कोशिकाओं का निर्माण होता है.

Benefits of Sleeping Early: ध्यान और याददाश्त में सुधार

अच्छी नींद से दिमाग के हिप्पोकैम्पस क्षेत्र की गतिविधि बढ़ती है, जो याददाश्त के लिए जिम्मेदार है. रिसर्च से पता चला है कि कम नींद लेने वाले लोग पढ़ाई और काम में जल्दी थक जाते हैं. इसलिए रोजाना 7-8 घंटे की नींद लेना फोकस बढ़ाने में मदद करता है. नींद पूरी होने पर सीखने की क्षमता बेहतर होती है.

ये भी पढ़ें: Best Time to Eat Fruits: फ्रूट्स खाने का सही समय, वरना फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

ये भी पढ़ें: Coconut Water Benefits: कच्चा नारियल पानी पीने से होते हैं ये 7 कमाल के फायदे, डिहाइड्रेशन से लेकर स्किन के लिए रामबाण

Benefits of Sleeping Early: मूड अच्छा रहता है

वैज्ञानिकों ने पाया है कि नींद की कमी से तनाव, डिप्रेशन और चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है. जल्दी सोने से मूड स्थिर रहता है और भावनाओं पर नियंत्रण बेहतर होता है. नींद पूरी होने से दिमाग में सेरोटोनिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जो खुश रहने में मदद करता है. इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी सही समय पर सोना जरूरी है.

Benefits of Sleeping Early: ऊर्जा बनी रहती है

अच्छी नींद शरीर को ऊर्जा देने वाली हॉर्मोन, जैसे मेलाटोनिन और कोर्टिसोल, को संतुलित करती है. दिनभर काम करते समय जल्दी थकान नहीं होती. नींद पूरी न होने पर शरीर कमजोर महसूस करता है और काम करने की क्षमता कम हो जाती है. इसलिए दिन में एक्टिव और ताजगी महसूस करने के लिए जल्दी सोना जरूरी है.

Benefits of Sleeping Early: वजन कंट्रोल में रहता है

रिसर्च से पता चला है कि नींद कम लेने से भूख बढ़ाने वाले हार्मोन ग्रेलिन की मात्रा बढ़ जाती है और भूख कम करने वाले हार्मोन लेप्टिन कम हो जाते हैं. इससे ज्यादा खाना खाने की प्रवृत्ति बढ़ती है और वजन बढ़ता है. इसलिए रात को जल्दी सोने से मेटाबोलिज्म सही रहता है और वजन नियंत्रित रहता है.

ये भी पढ़ें: Soya Fried Rice Recipe: डिनर में चाहिए हेल्दी और टेस्टी ट्विस्ट? झटपट बनाएं ये सोया फ्राइड राइस और सबको करें खुश

Benefits of Sleeping Early: स्किन होती है ताजा

रात की नींद के दौरान त्वचा की मरम्मत और नवीनीकरण होता है. रिसर्च के अनुसार, नींद पूरी न होने पर स्किन ड्राई, थकी हुई और बुढ़ी हुई लगती है. जल्दी सोने से त्वचा पर झुर्रियों और डार्क सर्कल्स का असर कम होता है. इसलिए हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए अच्छी नींद जरूरी है.

Benefits of Sleeping Early: हार्मोन संतुलित रहते हैं

शरीर में हार्मोन का संतुलन नींद पर निर्भर करता है. नींद पूरी न होने से हार्मोन में गड़बड़ी हो सकती है, जिससे तनाव, मोटापा और हार्ट प्रॉब्लम्स हो सकते हैं. मेलाटोनिन और कोर्टिसोल जैसे हार्मोन नींद से नियंत्रित होते हैं. इसलिए हर दिन समय पर सोना हार्मोनल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें: Paneer Noodle Recipe: मिनटों में बनाएं टेस्टी पनीर नूडल्स, इंडो-चाइनीज स्वाद का असली मजा अब घर पर ही

ये भी पढ़ें: Viral Skincare Tips: रातों-रात चमकती स्किन चाहिए? ये रेमेडी वायरल हो चुकी है

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
A lifestyle writer currently interning with Prabhat Khabar. Love writing stories that reflect real life from wellness and self-care to fashion everyday experiences.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel