23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Herbs Plant For Gardening: गार्डन में लगाएं ये पौधे, हरियाली के साथ हेल्थ के लिए है फायदेमंद

Best Herbs Plant For Gardening: अगर आप भी बगीचे या फिर बालकनी में ऐसे पौधे लगाने की सोच रहे हैं तो आप इन हर्ब्स को लगा सकते हैं. इनमें कई गुण पाए जाते हैं और आप इन्हें गमले में आसानी से उगाकर ताजा यूज कर सकते हैं.

Best Herbs Plant For Gardening: हर इंसान स्वस्थ और सेहतमंद रहने की चाहत रखता है. स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खान पान होना बेहद जरूरी है. सभी लोग ताजी चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं. ऐसे में कुछ पौधे ऐसे हैं जो आपको स्वाद के साथ गार्डन को भी हरा भरा रखने में सहायक है. इन पौधों में औषधीय गुण पाए जाते हैं. आप इन पौधों को आसानी से गमले में लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में.

पुदीना का पौधा

Mint Gardening
Mint gardening ( ai image)

आप घर में आसानी से पुदीने के पौधे को लगा सकते हैं. इसको डंठल से आप लगाएं. इसका इस्तेमाल खाने में एक अलग और फ्रेश फ्लेवर देता है. आप इसे ड्रिंक्स या चटनी में इस्तेमाल कर सकते हैं. पुदीना पाचन के लिए अच्छा है.

तुलसी का पौधा

Tulsi Plant Gardening
Ai image

तुलसी को औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. सर्दी जुकाम को ठीक करने लिए इसका इस्तेमाल होता है.आप तुलसी को गमले में आसानी से उगा सकते हैं. तुलसी के पौधे की ग्रोथ अच्छे से हो इसके लिए इसमें आप नियमित पानी डालें और धूप का ख्याल रखें. 

यह भी पढ़ें: Marigold Plant Gardening Tips: बगीचे में भरें रंग और खुशबू, आसानी से लगाएं गेंदे का पौधा

धनिया को लगाएं

Gardening Tips 6 2
Ai image

धनिया किचन में इस्तेमाल होने वाला एक आम मसाला है. धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल खाने के ऊपर किया जाता है. इससे चटनी को भी बनाया जाता है. आप बीज की मदद से गमले में आसानी से धनिया लगा सकते हैं. धनिया में एंटी ऑक्सिडेंट पाए जाते हैं.

मेथी का पौधा

Methi Plant 1
Ai image

मेथी का इस्तेमाल पराठे से लेकर सब्जी में होता है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं जो सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. आप हरी और ताजी मेथी घर पर आसानी से पा सकते हैं. मेथी के बीज की मदद से आप मेथी के पौधे को उगाएं. ये बालों के लिए भी अच्छा है. 

यह भी पढ़ें: Coriander Plant Gardening Tips: अब घर पर मिलेगा ताजा धनिया, इन तरीकों से उगाएं

यह भी पढ़ें: Guldaudi Plant Gardening Tips: रंग-बिरंगे गुलदाउदी के फूलों से बगीचे को बनाएं ब्यूटीफुल, इस तरीके से लगाएं पौधा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel