Bhagyashree Hair Care secret: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री भाग्यश्री आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 54 की उम्र में भी उनकी फिटनेस, चमकती त्वचा और घने, काले बाल देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकता. वे अक्सर अपनी हेल्थ और ब्यूटी रूटीन से जुड़े घरेलू नुस्खे इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं, जिन्हें उनके फैंस बड़े चाव से अपनाते हैं. हाल ही में भाग्यश्री ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बादाम के तेल से बालों की चंपी करवाती नज़र आईं. उन्होंने बताया कि क्यों वे नारियल तेल की बजाय बादाम का तेल बालों के लिए चुनती हैं और इसके क्या-क्या फायदे हैं.
बादाम का तेल लगाने का सही तरीका:
- पहले बाल धोकर हल्के सूखे और सुलझे हों.
- बादाम तेल को हल्का गुनगुना करें.
- रूई या उंगलियों की मदद से जड़ों में लगाएं और मसाज करें.
- चौड़े दांत वाली कंघी से हल्के हाथों से बाल सुलझाएं.
- बाल बांधकर 1 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें.
बादाम तेल के फायदे बालों के लिए:
1. बालों को बनाता है मज़बूत और हेल्दी
बादाम के तेल में मौजूद विटामिन E और प्रोटीन बालों की जड़ों को मज़बूती देते हैं और उनकी क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं.
2. रूखापन दूर करके बालों को बनाता है सॉफ्ट
इसमें पाए जाने वाले आयरन, ज़िंक और फैटी एसिड्स बालों को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे बाल मुलायम और स्मूद बनते हैं.
3. डैमेज बालों को करता है रिपेयर
विटामिन E से भरपूर बादाम का तेल बेजान और दोमुंहे बालों की मरम्मत करता है, जिससे बाल दोबारा स्वस्थ दिखने लगते हैं.
4. बाल झड़ने की समस्या को करता है कम
इस तेल में मौजूद मैग्नीशियम और आयरन स्कैल्प को पोषण देकर हेयर फॉल को कंट्रोल करते हैं.
5. बालों की ग्रोथ बढ़ाता है
नियमित मालिश से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बायोटिन की मौजूदगी बालों को घना और लंबा बनाती है.
6. नेचुरल कंडीशनिंग और शाइन
बादाम का तेल एक बेहतरीन नेचुरल कंडीशनर है. चाहे प्री-वॉश चंपी हो या वॉश के बाद लीव-इन सीरम की तरह इस्तेमाल, यह बालों में शाइन और सिल्की फिनिश लाता है.
यह भी पढ़ें: Karela Chaat Recipe:करेला सिर्फ तीखा नहीं अब देगा चटपटा चाट का स्वाद, जानिए आसान रेसिपी
यह भी पढ़ें: Latest Toe Ring Design: सावन में सासु मां से मांगे पैरों की बिछिया, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन