Bichiya Designs: Sawan 2025 का महीना महिलाओं के श्रृंगार और परंपराओं का प्रतीक होता है. हरी चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी और रंग-बिरंगे परिधान के साथ जो चीज सावन के श्रृंगार को संपूर्ण बनाती है, वह है बिछिया. पहले जहां बिछिया केवल पारंपरिक रूप में पहनी जाती थी, वहीं आजकल इसमें कई मॉडर्न डिजाइन्स देखने को मिलते हैं.
आइए जानते हैं कुछ ऐसे बिछिया डिजाइन्स के बारे में जो सावन के पावन मौके पर आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं.
Sawan Bichiya Designs: पैरों में पहनें ट्रेंडी बिछिया डिजाइन्स के साथ
1. स्टोन वाली बिछिया डिजाइन (Stone Wali Bichiya Designs)
अगर आप अपने पैरों को ग्लैमरस टच देना चाहती हैं, तो स्टोन वाली बिछिया आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें छोटे-छोटे स्टोन्स लगे होते हैं जो रोशनी में चमकते हैं और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगते हैं. सावन में जब आप हरे रंग की साड़ी या सूट पहनें, तो स्टोन वाली बिछिया आपके लुक को रॉयल बना देगी.

2. मोर वाली बिछिया डिजाइन (Mor Wali Bichiya Designs):
मोर हमेशा से ही भारतीय कला और श्रृंगार का हिस्सा रहा है. मोर वाली बिछिया में पंखों जैसी नक्काशी होती है, जो बहुत ही खूबसूरत और पारंपरिक लगती है. यह डिजाइन खास तौर पर उन महिलाओं के लिए है जो ट्रेडिशनल और अनोखे डिजाइनों की तलाश में रहती हैं.

Also Read: Sawan Bangles Designs: हाथों में पहनें ये सुंदर कंगन – चूड़ियों का सेट बनेगा बेहद सुंदर
3. मॉडर्न बिछिया डिजाइन (Modern Bichiya Designs):
आज की महिलाएं पारंपरिकता के साथ-साथ स्टाइल को भी महत्व देती हैं. ऐसे में मॉडर्न बिछिया डिजाइन एक परफेक्ट चॉइस है. यह सिंपल लेकिन स्टाइलिश होती है और ऑफिस या फंक्शन दोनों जगह पहनने लायक होती है. इसमें ओपन रिंग स्टाइल या जियोमेट्रिक डिजाइन काफी पॉपुलर हैं.

Also Read: Sawan Special Green Suit Ideas: सावन में पहनें ये खूबसूरत ग्रीन सूट डिजाइन हर लुक लगेगा खास
4. मिनिमल बिछिया डिजाइन (Minimal Bichiya Designs):
अगर आप हैवी डिज़ाइनों से बचना चाहती हैं और कुछ हल्का और एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो मिनिमल बिछिया डिजाइन बिल्कुल आपके लिए है. यह पतली और सॉफ्ट टच वाली होती है, जिसे लंबे समय तक पहना जा सकता है. खासकर युवा महिलाओं में यह डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है.

5. यूनिक बिछिया डिजाइन (Unique Bichiya Designs):
अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो यूनिक बिछिया डिजाइन ट्राय करें. इसमें आपको फ्यूजन डिजाइन मिलेंगे, जैसे फूलों की आकृति, छोटे पायल स्टाइल या मल्टी रिंग बिछिया. यह डिजाइन खासकर त्योहारों और पारिवारिक फंक्शनों के लिए परफेक्ट है.
सावन का महीना केवल व्रत और पूजा का नहीं, बल्कि खुद को सजाने-संवारने का भी होता है. ऐसे में एक सुंदर सी बिछिया आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है. ऊपर दिए गए डिजाइनों में से आप अपनी पसंद की बिछिया चुनें और इस सावन अपने लुक को बनाएं और भी खास.