Birth Date Personality: अंक ज्योतिष के अनुसार, हर इंसान की जन्मतिथि सिर्फ एक तारीख नहीं होती, बल्कि वह उसके स्वभाव, सोच और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताती है. हर तारीख का एक खास अंक होता है, जिसे “मूलांक” कहा जाता है. इसी अंक के हिसाब से व्यक्ति के जीवन की दिशा तय होती है. ऐसे में आज हम इस लेख में हम बात करेंगे उन लोगों के बारे में, जिनका जन्म किसी भी महीने की 3 तारीख को हुआ है. 3 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है और इस मूलांक का ग्रह स्वामी गुरु (बृहस्पति) होता है. जो ज्ञान, समझदारी और अच्छे सोच का प्रतीक माना जाता है. तो चलिए जानते हैं 3 तारीख में जन्मे लोगों के बारे में अच्छे से.
3 तारीख में जन्मे लोग कैसे होते हैं?
- जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 3 तारीख को हुआ है, वो बहुत सोच-समझकर फैसला लेते हैं. ये कभी जल्दबाजी में काम करना नहीं पसंद करते हैं. इनको दोस्ती करना उतना पसंद नहीं होता है, लेकिन जब ये किसी से दोस्ती करते हैं, तो उसे पूरे शिद्दत के साथ निभाते हैं.
यह भी पढ़ें- Birth Date Personality: 2 तारीख में जन्मे लोग क्यों होते हैं सबसे अलग? जानिए इनका स्वभाव और करियर
यह भी पढ़ें- Numerology: किसी के सामने झुकना नहीं पसंद करते इस मूलांक में जन्में लोग
- 3 तारीख में जन्मे लोगों को सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है. ये हर काम पूरे लगन और मेहनत के साथ करते हैं. इसके अलावा, ये अपने सपनों को पूरा करने के हर कोशिश करने को तैयार रहते है और अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं.
- 3 तारीख में जन्मे लोग प्यार में जल्दी नहीं पड़ते हैं. इन्हें सच्चा पार्टनर के लिए पाने में टाइम लगता है, लेकिन जब ये किसी से रिश्ता जोड़ते हैं तो उसे पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. इसके अलावा, इनका प्यार गहरा और सच्चा होता है, इसलिए इन्हें धोखा बहुत कम मिलता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: बीवी के गुलाम होते हैं इन 4 तारीखों में जन्में लड़के, हर फैसले पर चलती है पत्नी की मर्जी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.