Birth Date Personality: अंकशास्त्र (Numerology) के अनुसार, हर व्यक्ति की जन्म तिथि उनके जीवन की दिशा और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहती है. किसी भी तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति का एक विशेष “मूलांक” (Root Number) होता है, जो उनके स्वभाव, सोच और भविष्य की राह में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं उन लोगों की, जिनका जन्म किसी भी महीने के 7 तारीख को हुआ है. इस तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 7 होता है, जो कि आध्यात्म और गहराई का प्रतीक माना जाता है. 7 तारीख में जन्मे लोगों का ग्रह स्वामी केतु होता है. तो आइए जानते हैं 7 तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैं? उनका स्वभाव, सोचने का तरीका और करियर कैसा होता है?
7 तारीख में जन्मे लोग कैसे होते है?
स्वभाव में ऐसे होते हैं
जिन लोगों का किसी भी महीने के 7 तारीख को हुआ है, वो बहुत अच्छे विचार वाले होते हैं. इनके अंदर कभी किसी दूसरे के प्रति छल-कपट नहीं होता है. इसके अलावा, ये अपने हिम्मत और मेहनत से अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें- Birth Date Personality: भाग्यशाली और प्यार में वफादार होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग
यह भी पढ़ें- Birth Date Personality: सपनों को सच करने के लिए जी जान लगा देते हैं इस तारीख में जन्मे लोग
सोच-समझकर काम करते हैं
7 तारीख में जन्म लोग अपनी बात किसी के सामने रखने से पहले अच्छे से सोच लेते हैं. इसके अलावा, ये कभी बिना सोच-विचार किए अपनी बातों को दूसरों के सामने नहीं रखते हैं.
करियर अच्छा रहता है
7 तारीख में जन्मे लोग को किसी के अंदर में काम करना पसंद नहीं होता है, ये जो भी जॉब या बिजनेस करते हैं वहां मालिक की तरह काम करते हैं. इसके अलावा, ये अपने परिश्रम से हर फील्ड में अपनी छाप छोड़ जाते हैं.
लव लाइफ में ऐसी होती हैं
7 तारीख में जन्मे लोगों को अपना प्यार जल्दी नहीं मिल पाता है, इन्हें अपने प्यार शादी करने के लिए परिवार से बहुत जिद्दी करना पड़ता है. ये अपने पार्टनर में बहुत विश्वास करते है और उनकी हर इच्छा को पूर्ण करने के लिए जी जान लगा देते हैं.
यह भी पढ़ें- Birth Date Personality: सिस्टम से नहीं, खुद से चलने वाले होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग
यह भी पढ़ें- Numerology: लोमड़ी की तरह चालाक होती हैं इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.