Blouse Neck Design: शादी हो या पार्टी हर कोई चाहता है कि वो खूबसूरत दिखे और सबसे अलग दिखे.इसके लिए वो तरह-तरह के कपड़े और मेकअप का इस्तेमाल भी करते है, लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कि कोई न कोई कमी रह ही जाती है.महिलाओं में खास कर यह देखा गया है कि वो अपने लुक को लेकर काफी ज्यादा सोचती हैं, कौन सी साड़ी पहने, उसके साथ कौन सा मैचिंग ब्लाउज जाएगा.तो इस आर्टिकल में आज आपको बताएंगे की कैसे आप इन ब्लाउज का इस्तेमाल करके पार्टी में सबसे अलग और ग्रेसफुल दिख सकती हैं.
बैकलेस डोरी ब्लाउज
साड़ी हो या फिर लहंगा उसके साथ अगर बैकलेस ब्लाउज चाहती हैं पहनना तो इस तरह से राउन्ड शेप बैक नेक के साथ नेकलाइन और वेस्ट पर डोरी स्टिच करवा सकती हैं आप, इसे और भी ज्यादा फैन्सी लुक देने के लिए आप इसमें लटकन भी लगवा सकती हैं.

वेस्ट लाइन पर डोरी
अभी के समय में वेस्ट लाइन पर डोरी वाला ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंड में है.अगर इस तरह के ब्लाउज को अप ग्रेसफुल तरीके से स्टिच करवाना चाहते हैं तो ये स्टाइल आपके लिए बेस्ट है.

डायमंड शेप ब्लाउस
बैक के फ्रंट में बैकलेस और साइड मे पूरा कवर डिजाईन चाहिए तो डायमंड शेप बैकलेस डिजाईन आप स्टिच करवा सकती हैं.ये साड़ी के साथ आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा.

डोरी वाला ब्लाउस
डोरी वाले ब्लाउज का फैशन कभी भी आउटडेटेड नहीं होती.अक्सर महिलायें बड़े लटकन को बैक पर स्टिच करवाती है.जो कि खूबसूरत दिखने के साथ आपको एक अट्रैक्टिव लुक देता है.
