Bollywood Fashion Trends: हर लड़की का सपना होता है कि वह हर फंक्शन में सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत दिखे. खासकर जब बात वेडिंग सीजन की हो, तो आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक हर चीज परफेक्ट होनी चाहिए. ऐसे में बॉलीवुड डीवाज का स्टाइल हमारे लिए बेहतरीन इंस्पिरेशन बन सकता है. उनके गॉर्जियस लुक्स, लेटेस्ट ट्रेंड्स और एक्सपेरिमेंटल फैशन हमें भी नए-नए आइडिया देते हैं. अगर आप भी इस शादी के सीजन में कुछ खास और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो बॉलीवुड हसीनाओं के ये फैशन ट्रेंड्स जरूर अपनाएं और बन जाएं हर पार्टी की स्टार.
Bollywood Fashion Trends: फ्लोरल प्रिंट साड़ी, आलिया भट्ट से लें टिप्स

फ्लोरल प्रिंट साड़ी हल्की, खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है. इसे आप दिन के फंक्शन में पहन सकती हैं. आलिया भट्ट की तरह लाइट मेकअप और छोटे ईयरिंग्स के साथ ये लुक और भी खूबसूरत बनता है. फोटोशूट के लिए भी यह साड़ी परफेक्ट है.
Bollywood Fashion Trends: मिनिमल मेकअप लुक, कियारा आडवाणी से लें इंस्पिरेशन

मिनिमल मेकअप से नेचुरल ब्यूटी निखर कर आती है. कियारा आडवाणी की तरह न्यूड लिपस्टिक और हाईलाइटर का इस्तेमाल करें. हल्का आई मेकअप आपके चेहरे को फ्रेश लुक देगा. ये लुक हर ड्रेस पर अच्छा लगता है.
Bollywood Fashion Trends: स्लीक बेल्ट के साथ साड़ी, शिल्पा शेट्टी स्टाइल

स्लीक बेल्ट के साथ साड़ी पहनना आजकल ट्रेंड में है. शिल्पा शेट्टी ने इसे स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया है. बेल्ट से फिगर हाइलाइट होता है और साड़ी मॉडर्न टच लेती है. पार्टी फंक्शन के लिए ये लुक परफेक्ट है.
Bollywood Fashion Trends: क्लासिक बन हेयरस्टाइल, सोनम कपूर का एलिगेंट हेयर लुक

क्लासिक बन हेयरस्टाइल हर ट्रेडिशनल लुक को कम्प्लीट करता है. सोनम कपूर की तरह गजरा लगाकर इसे और खूबसूरत बनाएं. यह हेयरस्टाइल पूरे दिन बना रहता है. शादी के किसी भी फंक्शन में परफेक्ट रहेगा.
Bollywood Fashion Trends: हेवी कुंदन ज्वेलरी, करीना कपूर का सिग्नेचर स्टाइल

कुंदन ज्वेलरी हर ट्रेडिशनल लुक को रॉयल टच देती है. करीना कपूर की तरह बड़े नेकपीस और झुमके पहनें. यह किसी भी सिंपल आउटफिट को भी रिच लुक देगा. दुल्हन के लिए यह परफेक्ट चॉइस है.
ये भी पढ़ें: Trending Mehndi Designs: ट्रेंड में छाए न्यू-एज मेहंदी डिजाइंस, इतने सिंपल कि तुरंत लगाएं
ये भी पढ़ें: Actress Skincare Secrets: एक्ट्रेस अहसास चन्ना का खास होम मेड उबटन, जो बनाता है त्वचा को चमकदार और मुलायम
ये भी पढ़ें: Nitanshi Goel Beauty Secret: नीतांशी गोयल ने खोला ब्यूटी सीक्रेट, वायरल हो रही एक्ट्रेस की ये देसी रेमेडी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.