27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BR Ambedkar Jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश

BR Ambedkar Jayanti 2025: डॉ. अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद की. आज के दिन हम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, बल्कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.

BR Ambedkar Jayanti 2025: देशभर में आज बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. बाबा साहेब प्रखर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक समानता और इंसाफ की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया था. उनका जन्म 14 अप्रैल 1981 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. डॉ. अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद की. आज के दिन हम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, बल्कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. ऐसे में आइए इस खास मौके पर अपने परिवार, मित्रों और बंधु-बांधवों को डॉ. अंबेडकर जयंती की कुछ अलग अंदाज में शुभकामना संदेश भेजते हैं.

BR Ambedkar Jayanti Wishes: बाबा साहेब के विचारों को नमन…

जिस समाज में शिक्षा का उजाला होता है,
वहीं से बदलाव की शुरुआत होती है.
बाबा साहेब के विचारों को नमन,
अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

Br Ambedkar
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 12

BR Ambedkar Jayanti 2025 Wishes: न इंसान छोटा है, न बड़ा है…

न इंसान छोटा है, न बड़ा है,
सबसे बड़ा वो है जो शिक्षा से जुड़ा है.
बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलें,
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं.

BR Ambedkar Jayanti 2025 Wishes in Hindi: संविधान की रचना करके…

जो झुके नहीं, वो थे बाबा साहेब.
जो रुके नहीं, वो थे बाबा साहेब.
संविधान की रचना करके,
हमें अधिकार दिलाने वाले बाबा साहेब को शत् शत् नमन.
अंबेडकर जयंती की बधाई.

Ambedkar Jayanti 2025 Wishes: बाबा साहेब ने सामाजिक बुराइयों को मिटाया…

जैसे सूरज अंधेरे को दूर करता है,
वैसे ही बाबा साहेब ने सामाजिक बुराइयों को मिटाया.
उनके आदर्श आज भी हमारे पथप्रदर्शक हैं.
अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

Br Ambedkar 3
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 13

Ambedkar Jayanti 2025 Wishes in Hindi: बाबा साहेब के ये तीन मंत्र…

शिक्षित बनो,
संगठित रहो,
संघर्ष करो –
बाबा साहेब के ये तीन मंत्र
हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे.
अंबेडकर जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन.

Ambedkar Jayanti Wishes: जिसने हमें हक दिलाया…

हर जुल्म को तोड़ दिया,
भेदभाव का जाल तोड़ दिया,
जिसने हमें हक दिलाया,
उस बाबा साहेब को शत् शत् प्रणाम.
डॉ. अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं.

Br Ambedkar 1
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 14

Ambedkar Jayanti Messages: बाबा साहेब का सपना था…

बाबा साहेब का सपना था
एक ऐसा भारत, जहां सबको समान अधिकार मिले.
आओ आज उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लें.
अंबेडकर जयंती पर कोटि-कोटि नमन.

Ambedkar Jayanti 2025 Messages: महामानव डॉ. अंबेडकर को नमन…

ना रुके, ना झुके,
जो बना आवाज़ सबके हक की
ऐसे महामानव डॉ. अंबेडकर को नमन.
अंबेडकर जयंती की ढेरों शुभकामनाएं.

Br Ambedkar 6
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 15

Ambedkar Jayanti 2025 Messages in Hindi: जिसने रचा नया हिंदुस्तान…

जिसने दलितों को दिलाया सम्मान,
जिसने रचा नया हिंदुस्तान,
उन बाबा साहेब को हमारा सलाम.
डॉ. अंबेडकर जयंती की हार्दिक बधाई.

Ambedkar Jayanti 2025 Messages: संविधान ही नहीं…

संविधान ही नहीं,
हमारे आत्मसम्मान के निर्माता भी थे बाबा साहेब
आज उनके विचारों को अपनाने का दिन है.
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं.

Br Ambedkar 4
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 16

BR Ambedkar Jayanti 2025 Messages: बाबा साहेब ने जो राह दिखाई…

धर्म वो है जो स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व सिखाए,
बाबा साहेब ने जो राह दिखाई,
उसे अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है.
अंबेडकर जयंती की मंगलकामनाएं.

BR Ambedkar Jayanti 2025 Messages in Hindi: जिसने भारत को एक नई सोच दी…

जिसने भारत को एक नई सोच दी,
हर पीड़ित को नई पहचान दी,
उस महापुरुष को हमारा शत-शत नमन.
अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं.

Br Ambedkar 7
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 17

BR Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi: ना कोई राजा, ना कोई रंक…

ना कोई राजा, ना कोई रंक,
सबको मिले बराबरी का अंक.
ऐसा भारत बनाने वाले.
बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित.
अंबेडकर जयंती की बधाई.

BR Ambedkar Jayanti 2025 Quotes: बाबा साहेब वही चिंगारी थे…

बदलाव की शुरुआत तब होती है,
जब एक व्यक्ति खड़ा होता है सत्य के लिए,
बाबा साहेब वही चिंगारी थे.
अंबेडकर जयंती पर उन्हें शत-शत नमन.

Br Ambedkar 11
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 18

BR Ambedkar Jayanti Quotes: शोषितों को जीने का हक दिलाया…

जात-पात मिटा के जिसने इंसानियत को अपनाया,
शोषितों को जीने का हक दिलाया,
ऐसे महामानव को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.
अंबेडकर जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Ambedkar Jayanti Quotes: संविधान की मशाल जलाई…

जिसने कलम से क्रांति लाई,
संविधान की मशाल जलाई,
उस बाबा साहेब के विचारों को दिल से अपनाएं.
अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

Br Ambedkar 10
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 19

Ambedkar Jayanti 2025 Quotes: समानता का दीप जलाने वाला…

समानता का दीप जलाने वाला,
अन्याय के अंधकार को मिटाने वाला,
बाबा साहेब आज भी हर दिल में ज़िंदा हैं.
जय भीम! अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं.

Ambedkar Jayanti 2025 Quotes in Hindi: हर वर्ग को दिलाया सम्मान…

मूल्य नहीं था जिनका कोई,
उन्हें दिलाई पहचान,
हर वर्ग को दिलाया सम्मान
ऐसे महामानव को प्रणाम.
अंबेडकर जयंती की बधाई.

Ambedkar Jayanti Images: आज उनके आदर्शों को अपनाएं…

शिक्षा वह शस्त्र है जिससे समाज को बदला जा सकता है,
और इस शस्त्र को सबके हाथ में देने का काम किया बाबा साहेब ने.
चलो, आज उनके आदर्शों को अपनाएं.
डॉ. अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

Br Ambedkar 9
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 20

Ambedkar Jayanti 2025 Images: हमें अधिकार दिलाया

जिन्होंने संविधान लिखा,
हमें अधिकार दिलाया,
अधिकार नहीं, सम्मान दिलाया
ऐसे युगपुरुष को आज नमन है हमारा.
अंबेडकर जयंती की कोटि-कोटि बधाई.

Br Ambedkar 8
Br ambedkar jayanti 2025: संविधान की रचना करके… बाबा साहेब की जयंती पर कुछ खास अंदाज में भेजे बधाई संदेश 21
Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel