22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

Bread Ki Barfi Recipe: क्या घर में अचानक से मेहमान आ गए है और उन्हें देने के लिए घर में मिठाई नहीं है? तो घबराए नहीं, आज हम आपके लिए घर में बनने वाली चीज से बर्फी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.

Bread Ki Barfi Recipe: घर में जब भी कोई मेहमान आ जाते हैं, तो उनके स्वागत में कुछ मीठा खिलाना हमारी परंपरा बन चुकी हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि घर में कुछ खास नहीं होता और न ही बाजार से मिठाई लाने का समय होता है. इस समय क्या करना चाहिए समझ नहीं आता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए है जिसे आप घर में झटपट तैयार कर सकते हैं, ये स्वाद में भी काफी लाजवाब होती है और इसकी खासियत ये है कि इसमें लगने वाली सारी सामग्री घर की रसोई में पहले से मौजूद होती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं, दूध और ब्रेड से बर्फी बनाने की मिठाई के बारे में. 

ब्रेड बर्फी बनाने की सामग्री 

ब्रेड बर्फी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले ब्रेड के किनारे को काट दें और फिर इसे मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें. 
  • फिर एक कड़ाही में घी गरम करें और उसमें ब्रेड का मिक्सर डालें और 2 से 3 मिनट तक हल्का भूनें.
  • इसके बाद अब इसमें दूध डालें और चलाते रहें.  
  • जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो उसमें चीनी और मावा डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं. 
  • अब इसमें  इलायची पाउडर और कटे हुए ड्राई फ्रूट डालें और अच्छे से मिलाएं.
  • अब एक थाली या ट्रे में थोड़ा घी लगाएं और उसमें इस मिश्रण को डालकर फैला दें. इसके बाद ऊपर से बचे हुए ड्राई फ्रूट से सजाएं. 
  • इसके ठंडा होने पर आप अपने पसंद के हिसाब से आकार में काट लें. 
  • अब तैयार है आपका घर में बना हुआ टेस्टी और कम मिनट में बना हुआ बर्फी. 

यह भी पढ़ें: Rose Thandai Recipe: हर घूंट में है इश्क की ठंडक, घर में आसानी से बनाएं गुलाब की ठंडाई  

यह भी पढ़ें: Laal Mirch Ka Achar: घर पर बनाएं बाजार जैसा लाल मिर्च का अचार, जो रोटी और चावल के साथ लगे शानदार

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel