24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉनिक जैसा फायदा देता है यह हार्ड ड्रिंक, पी लिये तो शराब का ही मजा देगा

Breezer Health Benefits: आजकल पार्टी कल्चर में लोग ऐसे ड्रिंक की तलाश में हैं जो शराब की तरह मजा भी दे और सेहत को नुकसान भी न पहुंचाए. ब्रीजर एक ऐसा विकल्प बनकर उभरा है, जिसमें कम एल्कोहॉल के साथ-साथ कई हेल्थ बेनिफिट्स भी छिपे हैं. आज हम इस लेख में जानेंगे कि सीमित मात्रा में इसे लेने के क्या क्या फायदे हैं.

Breezer Health Benefits: पार्टीशार्टी में आज कल कई लोग ऐसे ड्रिंक को लेना प्रीफर कर रहे हैं जो शराब का आनंद देने के साथ मूड भी फ्रेश करें. इस वजह से लोग शराब का अल्टरनेटिव विकल्प को ढूंढ रहे हैं. इसलिए इन दिनों लोग शराब को छोड़कर ब्रीजर की ओर भाग रहे हैं. हालांकि यह नन एल्कोहॉलिक ड्रिंक तो नहीं है लेकिन कई लोग इसे “स्मार्ट ड्रिंकिंग” का हिस्सा मानते हैं. इसकी बड़ी है कि इसमें एल्कोहॉल का परसेंटेज कम होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय शोधों और हेल्थ रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमित मात्रा में ब्रीजर का सेवन स्वास्थ्य को कुछ फायदे भी पहुंचा सकता है? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

तनाव कम करने में मददगार

जर्नल ऑफ साइकोफार्माकोलॉजी की एक रिपोर्ट की मानें तो कम मात्रा में एल्कोहॉल वाला ड्रिंक ब्रीजर, मूड को हल्का और बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. ब्रीजर में मौजूद लो-एल्कोहॉल कंटेंट (करीब 4-5%) दिमाग में डोपामिन रिलीज को बढ़ाता है, जिससे इंसान को सुकून की अनुभूति होती है.

Also Read: चैन की नींद सोना है तो केले के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल, मच्छर ऐसे भागेंगे जैसे शेर को देखकर बकरी

डाइजेशन में सहायक

हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की रिपोर्ट में कहा गया है कि कम मात्रा में एल्कोहॉल, जैसे ब्रीजर, पाचन रसों के स्त्राव को बढ़ावा देता है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हल्की एल्कोहॉलिक इस ड्रिंक को भोजन के साथ लेने से डाइजेशन में सुधार हो सकता है और ब्लोटिंग की समस्या कम होती है.

सोशल कनेक्शन और मूड बूस्टर

अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रीजर जैसी ड्रिंक्स सामाजिक मेलजोल बढ़ाने में मदद करती हैं. सीमित मात्रा में सेवन से आत्मविश्वास में थोड़ा इजाफा होता है, जिससे व्यक्ति अधिक खुलकर बात कर सकता है.

बीयर या वाइन की तुलना में कम एल्कोहॉल

ब्रीजर में बीयर (5-6%) और वाइन (12-14%) की तुलना में एल्कोहॉल की मात्रा कम होती है. ऐसे में यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है जो केवल स्वाद और सोशल एंजॉयमेंट के लिए हल्का एल्कोहॉल लेना पसंद करते हैं.

फ्लेवर का विकल्प और बेहतर स्वाद

ब्रीजर अलग-अलग फलों के फ्लेवर में आता है- जैसे कि लाइम, स्ट्रॉबेरी, ऑरेंज, क्रैनबेरी आदि. इसका स्वाद न सिर्फ फ्रेश महसूस कराता है, बल्कि कोल्ड ड्रिंक की तरह आनंद भी देता है. इसीलिए इसे कई लोग “ड्रिंकिंग विदाउट गिल्ट” भी कहते हैं.

Also Read: New born Baby Care: बच्चे के पेरेंट्स को पता होनी चाहिए ये जरूरी बातें, वरना हो सकती है परेशानी

Disclaimer: यह लेख विभिन्न जगहों पर छपे लेख के आधार पर तैयार किया गया है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. न ही एल्कोहल को प्रोमोट करता है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel