Budget Home Decor Ideas: घर की सुंदरता सिर्फ फर्नीचर या सजावटी सामानों से ही नहीं, बल्कि दीवारों की साज-सज्जा से भी झलकती है. पहले सिर्फ दीवारों को अलग तरह से पेंट करवा देने को ही सुंदरता माना जाता था, लेकिन अब समय बदल चुका है. अब आपके पास दीवारों को स्टाइलिश और लग्जरी टच देने के कई स्मार्ट और ट्रेंडी विकल्प मौजूद, वह भी बिल्कुल बजट में. अगर आप भी अपने घर को एक नया और शानदार रूप देना चाहते हैं, तो ये आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं.
आर्टवर्क और पेंटिंग्स से जोड़ें कलात्मकता
दीवारों को सजाने के लिए आर्टवर्क और पेंटिंग्स सबसे सरल लेकिन प्रभावशाली विकल्प हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार फोटोग्राफ्स, मॉडर्न आर्ट, या क्लासिक तंजौर पेंटिंग्स को फ्रेम कर लगवा सकते हैं. यह न केवल कमरे में रंग भरता है बल्कि अलग लुक भी देता है. पेंटिंग चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वे आपके घर की थीम से मेल खाएं.
Also Read: Raita Recipe: मसाला आलू रायता खाने के साथ देगा मजेदार ट्विस्ट, जानें रेसिपी
मिरर वर्क से बढ़ाएं एलीगेंस
आजकल मिरर डेकोर लोगों का पसंदीदा विकल्प बनकर उभरा है. यह दीवारों को एक ग्लैमरस टच देता है. बड़े आकार का एक सिंगल मिरर या कई छोटे मिरर को एक खास डिजाइन में लगाकर वॉल आर्ट तैयार किया जा सकता है. मिरर वर्क से घर का स्पेस न सिर्फ बड़ा लगने लगता है बल्कि इससे कमरे में अच्छी रोशनी आती है.
वॉल लाइटिंग से लाएं वाइब्रेंसी
अगर आप अपने घर को एस्थेटिक और यूनिक फील देना चाहते हैं, तो वॉल लाइटिंग जरूर ट्राय करें. एलईडी स्ट्रिप्स, पेंडेंट लाइट्स या क्लासिक वॉल लैम्प्स से न सिर्फ दीवार खूबसूरत दिखेगी बल्कि पूरे कमरे का माहौल भी बदल जाएगा. इस तरह का सजावट बेहद किफायती दाम में आएगा बल्कि यह आपके और खूबसूरत लुक देगा.
कमरे को ग्रीनरी से भरें
दीवारों पर पौधों की सजावट न सिर्फ कमरे को अलग लुक देता हैस बल्कि यह घर में ताजगी और पॉजिटिव एनर्जी भी लाता है. खास बात है कि यह बिल्कुल बजट फ्रेंडली होगा. आप वॉल माउंटेड प्लांटर्स, हैंगिंग पॉट्स या छोटे इंडोर प्लांट्स को शेल्फ पर रखकर हरियाली से सजा सकते हैं. यह विकल्प खासकर छोटे घरों के लिए बेहतरीन है.
वॉलपेपर से करें ट्रेंडी ट्रांसफॉर्मेशन
वालपेपर आज के समय का सबसे आसान और फटाफट सजाने वाला तरीका है. आपको इसमें फ्लोरल, क्लासिक, एंटीक, जियोमैट्रिक और गोल्डन पैटर्न्स जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं. अगर आप इसे पूरे कमरे की दीवार पर नहीं लगाना चाहते, तो एक सिंगल वॉल पर भी इसे लगाकर स्टेटमेंट लुक क्रिएट किया जा सकता है.
वॉल शेल्फ से जोड़ें स्टाइल और स्टोरेज
अगर आप अपने घरों की दिवारों पर स्टाइलिश वॉल शेल्फ लगवाते हैं तो यह शानदार लुक देता है. यह छोटे दिवारों पर भी आसानी से लगाया जा सकता है. इसमें आप किताबें, शोपीस, मिनी प्लांट्स या पर्सनल आइटम्स रख सकते हैं. ये शेल्फ देखने में जितनी रॉयल टच देगी बल्कि इसकी उपयोगिता भी बढ़ाएगी.
Also Read: Baby Names: बेहद ही ट्रेंडी हैं आपके बेटे के ये 20 नाम, देखें लिस्ट और जानें इनके अर्थ