Buttermilk For Hair: हर कोई मजबूत, घने और चमकदार बाल पाने की चाहत रखता है. मगर लाइफस्टाइल में बदलाव और केमिकल प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल बालों की समस्या को बढ़ा देता है. इस कारण से बालों की शाइन कम हो जाती है. बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए आप रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, आप नेचुरल और आसानी से मिलने वाली चीजों से खूबसूरत बाल पा सकते हैं. छाछ को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है पर क्या आप इस बात को जानते हैं कि ये बालों के लिए भी फायदेमंद है. छाछ में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें प्रोटीन, विटामिन बी कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से इस बारे में और इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं?
इस तरीके से करें इस्तेमाल
आप छाछ को बालों में लगाने से पहले आप बाल को गीला करें. इस बात का ध्यान रखें कि बाल ज्यादा गीले न हो. अब आप छाछ को बालों में लगाएं और इसे मसाज करें. इसको आप 15 मिनट के लिए छोड़ दें. टाइम बीत जाने पर आप इसे पानी से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब ड्राई हेयर नहीं, बालों को बनाएं मुलायम, अपनाएं ये टिप्स
छाछ से मिलने वाले फायदे
बाल झड़ना कम करे– अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं तो आप छाछ का इस्तेमाल करें. छाछ में प्रोटीन होता है जो बालों को मजबूत बनाता है. इसका इस्तेमाल बाल झड़ने की समस्या को कम करता है.
डैंड्रफ की प्रॉब्लम से आराम– अक्सर लोग बालों में डैंड्रफ से परेशान रहते हैं. कई चीजों का इस्तेमाल करने के बाद भी छुटकारा नहीं मिल पाता है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं तो छाछ का इस्तेमाल करें.
बालों में पाएं चमक– अगर आपके बालों में चमक कम हो गई है तो आप छाछ का यूज करें. इसका इस्तेमाल बालों की शाइन को बढ़ाता है.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.