24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर न केवल सोना बल्कि इन चीजों को खरीदना भी होता है बेहद शुभ

Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर सोने के साथ इन खास चीजों को खरीदकर घर में सुख-शांति और धनवृद्धि को करें आमंत्रित. जानिए पूरी लिस्ट और उनके लाभ.

Akshaya Tritiya 2025 | Akshaya Tritiya Shopping Items: अक्षय तृतीया का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन को अबूझ मुहूर्त माना जाता है, जब किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत बिना पंचांग देखे की जा सकती है. पारंपरिक रूप से इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोने के अलावा कुछ विशेष वस्तुओं को खरीदने से भी सौभाग्य और समृद्धि को आकर्षित किया जा सकता है? अक्षय तृतीया पर सोने के साथ-साथ इन चीजों को खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और धनवृद्धि होती है.

Image

Akshaya Tritiya 2025 | अक्षय तृतीया के दिन क्या खरीदें | अक्षय तृतीया सोने के अलावा क्या खरीदें?

1. नकारात्मकता दूर करने के लिए खरीदें तुलसी का पौधा

Tulsi 111
Tulsi plant

अक्षय तृतीया पर तुलसी का पौधा खरीदना और घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. तुलसी देवी को शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. कहते हैं कि जहां तुलसी का वास होता है, वहां नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पातीं. तुलसी का पौधा घर में सुख-शांति बनाए रखने और बुरी नजर से बचाने में सहायक होता है.

2. शांति और समृद्धि के लिए रूई (कॉटन) खरीदें

Cotton
Cotton

रूई यानी कॉटन का संबंध कोमलता, शुद्धता और शांति से है. अक्षय तृतीया के दिन रूई खरीदने से जीवन में मानसिक शांति आती है और पारिवारिक रिश्ते मधुर बनते हैं. माना जाता है कि घर में रूई रखने से धन का आगमन होता है और समृद्धि बनी रहती है.

3. सौभाग्य और तरक्की के लिए मिट्टी का घड़ा (Earthen Pot)  

Buying Tips For Mitti Ka Ghada | Matka
Buying tips for mitti ka ghada | matka: मिट्टी का घड़ा खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

मिट्टी का घड़ा खरीदना भी इस दिन बेहद शुभ माना जाता है. घड़ा पृथ्वी तत्व का प्रतीक है, जो जीवन में स्थिरता और संतुलन लाता है. अक्षय तृतीया पर घड़ा खरीदकर उसमें जल भरकर घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में लक्ष्मी का वास होता है.

Also Read: Latest Suit Designs For Newly Wed Bride: नई नवेली दुल्हन शादी के बाद पहनें ये डिजाइनर सूट, दिखेंगी बेहद खास

4. पीली सरसों के बीज- धन और समृद्धि के लिए

Mustard Seed
Yellow mustard seed

पीली सरसों का बीज अक्षय तृतीया पर खरीदना बहुत ही लाभकारी माना जाता है. सरसों के बीजों को घर के मुख्य द्वार पर छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. यह बीज व्यापार और नौकरी में तरक्की के लिए भी शुभ माने जाते हैं.

Also Read: Traditional Sarees for Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 2025 पर पहनें ये पारंपरिक साड़ियां

5. अक्षय तृतीया पर पीला कौड़ी (Yellow Cowrie) खरीदने से संपन्नता आती है

Cowrie
Akshaya tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर न केवल सोना बल्कि इन चीजों को खरीदना भी होता है बेहद शुभ 9

पीला कौड़ी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अक्षय तृतीया पर पीले कौड़ी खरीदकर घर के पूजा स्थल में रखने से धन की स्थिरता बनी रहती है. विशेष रूप से व्यापारी वर्ग के लिए यह अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इससे कारोबार में वृद्धि और आर्थिक समृद्धि आती है.

Also Read: Golden Yellow Saree for Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर पहनें पीली सुनहरी साड़ी- लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइन्स जो देंगे रॉयल लुक

6. सेंधा नमक (Rock Salt) – धन आकर्षण के लिए

Rock Salt
Akshaya tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर न केवल सोना बल्कि इन चीजों को खरीदना भी होता है बेहद शुभ 10

सेंधा नमक को घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने वाला माना गया है. अक्षय तृतीया पर सेंधा नमक खरीदकर उसका उपयोग घर की सफाई में करें या उसे एक कटोरी में भरकर उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. ऐसा करने से घर में धन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.


अक्षय तृतीया केवल सोना खरीदने का पर्व नहीं है, बल्कि यह दिन कई अन्य पवित्र वस्तुओं को घर लाकर सुख, समृद्धि और सौभाग्य को आमंत्रित करने का अवसर भी है. इस अक्षय तृतीया पर इन वस्तुओं को खरीदकर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और भगवान विष्णु तथा मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: Coconut Kheer Recipe: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को लगाएं नारियल की खीर का भोग

Also Read: Gold Necklace Designs for Akshaya Tritiya 2025: 5 ट्रेंडिंग गोल्ड नेकलेस डिजाइन

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel