Celebrity Mehndi Design: आज के समय में हर इंसान चाहता है कि वो फैशन और ट्रेंड को फॉलो करें और जमाने के साथ चल सके. बदलते हुए वक्त के साथ लोगों का फैशन भी बदल जाता है. सभी लोग फैशन, ज्वेलरी और कपड़े ही नहीं मेहंदी के डिजाइन में भी ट्रेंड को फॉलो करते हैं. अभी हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलता है फ़ेम अक्षरा उर्फ हिना खान ने अपनी शादी में जो मेहंदी लगाई है उसने सभी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है. खासकर हिना खान ने आपने पैरों में जो मेहंदी का डिजाइन लगाया है वो ज्यादा खूबसूरत लग रहा है. आपको बताएं की हिना खान ने आपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के रोकी के साथ शादी की है. इस शादी के साथ-साथ उनकी मेहंदी भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. चलिए जानते हैं कि हिना खान की तरह ट्रेंडी मेहंदी कैसे लगा सकते हैं.
फूल और बेलों के साथ डिजाइन
अगर आप बहुत ज़्याद हल्की मेहंदी डिजाइन पसंद करते हैं तो इसके लिए आप फूल और बेला का इस्तेमाल कर सकते हैं. छोटे-छोटे फूलों को लंबे बेलों के साथ लगा सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि ये आज के संसी में खूबसूरत भी लगता है.

बैक पैर पर फूल के साथ डिजाइन
पैरों के किनारों में तो बहुत स एलोग मेहंदी लगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैर के निचले हिस्से में भी फूल के डिजाईं लगा कर बाकी बचे हुए जगह पर मेहंदी लगाकर उसे फिल कर सकते हैं. इससे आपके पैर के निचले हिस्से भी खूबसूरत लगेंगे.

अरबी स्टाइल डिजाइन
अरबी डिजाइन में मेहंदी स्टाइल काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं. इसे मोठे पैटर्न में लगाया जा सकता है जिसके कारण ये बेहद ही आकर्षित लगते हैं. इस अरबी डिजाइन में अगर आप मॉर्डन टच देना चाहते हैं तो इसके किनारों पर छोटे- छोटे बना सकती हैं.
