23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cleaning Tips: चाय की छन्नी में जमी गंदगी मिनटों में होंगी साफ, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

Cleaning Tips: भारत में चाय हर घर की पसंद है. चाय बनाते समय उपयोग होने वाली छलनी में चाय की पत्तियों की परत जम जाती हैं, जिससे वह काली और गंदी दिखने लगती है. ऐसे में आज हम इस लेख में छलनी साफ करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे.

Cleaning Tips: भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां चाय न बनती होगी.  सुबह की शुरुआत या शाम की थकान मिटाना हो या किसी मेहमान का स्वागत चाय हर खास मौके पर हमेशा महफिल जमा देती हैं. ज्यादातर लोगों के लिए चाय तो एक आदत बन जाती हैं. चाय बनाने के दौरान एक छोटी-सी चीज बहुत जरूरी होती है – चाय की छलनी. हर घर में इसका इस्तेमाल रोज होता है, पर अक्सर हम इसे अच्छे से साफ नहीं कर पाते हैं. चाय बनाने के दौरान इसमें चाय की पत्तियों का रंग जम जाता है, जिससे छलनी काली पड़ जाती है, जिसकी वजह से ये बहुत गंदी दिखने लगती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में चाय की छलनी को साफ करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे. 

चाय बनाने के बाद तुरंत छलनी को साफ करें 

चाय की छलनी को साफ रखना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होता हैं. अगर आपकी भी छलनी में गंदी परत जम गई है, तो इसे रोजाना चाय बनाने के बाद डिटर्जेंट से साफ करें. ये करने से छलनी जल्दी गंदी नहीं पड़ती हैं. 

यह भी पढ़ें- बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये लापरवाही, तो हो जाएं सावधान! स्वास्थ्य के लिए बन सकती है जानलेवा

विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें 

इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच विनेगर मिलाएं. छलनी को इस घोल में 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें. फिर इसे ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें. 

टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें 

इसके लिए छलनी पर थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट लगाकर ब्रश से 5 मिनट तक रगड़ें. अच्छे से झाग आने के बाद इसे पानी से धो लें. इससे छलनी पर जमी परत साफ और चमक जाती हैं. 

छलनी को इस घोल में उबालें 

इसके लिए गैस में एक बर्तन में पानी गरम करें, फिर उसमें थोड़ा में बेकिंग सोडा और विनेगर मिलाएं. छलनी को इस घोल में डालकर 5-10 मिनट तक उबालें और गैस बंद कर दें. इसके ठंडा होने के बाद ब्रश से साफ करके देखेंगे तो छलनी चमकदार नई जैसी हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें- Mosquito Away Tips: रात भर जगाती है मच्छरों की भिनभिनाहट, तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, दस बारसोचेंगे घर में आने से पहले

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel