22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaitra Navratri Vrat Recipe: नवरात्रि में बनाएं ये स्पेशल मिल्क शेक, स्वाद और ताजगी से है भरपूर

Chaitra Navratri Vrat Recipe: नवरात्रि के व्रत पर इस स्पेशल मिल्क शेक की रेसिपी को बनाएं. ये पीने में स्वादिष्ट होता है साथ ही पोषक तत्व से भरपूर भी है.

Chaitra Navratri Vrat Recipe: व्रत के दौरान ऊर्जा बनाए रखने के लिए लोग फलाहार का सेवन करते हैं. चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार शुरू हो चुका है. नवरात्रि के समय में भक्त माता की पूजा करते हैं और नौ दिनों तक उपवास भी रखते हैं. इन दिनों शरीर में एनर्जी बनी रहे इसके लिए आप ये पौष्टिक और स्वादिष्ट मिल्क शेक का सेवन कर सकते हैं. इस मिल्क शेक को बनाने में दूध और ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल होता है. ड्राई फ्रूट और दूध में कई पोषक तत्व मिलते हैं जो शरीर के लिए लाभदायक है. तो आइए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाता है?

ड्राई फ्रूट मिल्क शेक के लिए सामग्री 

  • काजू- 2 बड़े चम्मच
  • पिस्ता- 2 बड़े चम्मच 
  • खजूर- 10-12 
  • बादाम- 2 बड़े चम्मच
  • अखरोट- 1 चम्मच 
  • इलायची पाउडर चुटकी भर
  • किशमिश- 2 बड़े चम्मच 
  • बारीक कटा बादाम- 1 बड़ा चम्मच 
  • बारीक कटा पिस्ता- 1 बड़ा चम्मच 
  • दूध-2-3 कप 

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Recipe: चैत्र नवरात्रि पर आसानी से तैयार करें मावा पेड़े का भोग

स्पेशल ड्राई फ्रूट मिल्क शेक बनाने की विधि 

  • मिल्क शेक बनाने के लिए आप सबसे पहले दूध को गर्म कर लें और दूध को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
  • अब काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, किशमिश और पिस्ता को पानी में डालकर कुछ समय के लिए भिगो दें. 
  • खजूर से बीजों को अलग कर के इन्हें भी करीब आधे घंटे के लिए पानी में डालकर रख दें. 
  • आधे घंटे के बाद पानी को छान लें और ड्राई फ्रूट को अलग कर लें. इसी तरह खजूर से भी पानी को हटा दें. 
  • इन ड्राई फ्रूट को मिक्सी जार में डालें और 2-3 चम्मच दूध मिलाकर एक फाइन पेस्ट तैयार कर लें. अब इसमें बचा हुआ दूध और इलायची पाउडर को भी मिक्स कर दें. मिक्सी को कुछ देर तक चलाएं. 
  • आपका स्पेशल मिल्क शेक तैयार है. मीठा बनाने के लिए आप चीनी भी डाल सकते हैं. इसे ग्लास में डालें और इसके ऊपर बारीक कटा हुआ बादाम और पिस्ता डालकर इसे सजाएं. आप चाहे तो इसमें आइस क्यूब भी डाल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Vrat Recipe: व्रत के समय पर बनाएं हेल्दी ड्राई फ्रूट हलवा, रेसिपी भी है बहुत आसान

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel