24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉस से भी बनना है ज्यादा होशियार? चाणक्य की ये नीतियां बना देंगी ऑफिस का बादशाह

Chanakya Niti: अगर ऑफिस में मेहनत के बावजूद बॉस आपकी कद्र नहीं करते और प्रमोशन से आपको दूर रखा जाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आचार्य चाणक्य की बताई गई अनमोल नीतियां अपनाकर आप ऑफिस में ऐसा नाम बना सकते हैं कि बॉस भी आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाए. जानिए वो चाणक्य नीति जो आपको बनाएगी ऑफिस का असली बादशाह,

Chanakya Niti: कई बार आप ऑफिस में तरक्की पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते लेकिन बॉस आपको पहचान नहीं पाते हैं. लेकिन आपसे कम मेहनत करने वाले को खूब वाह-वाही मिलती है. अगर आपके हर काम में बॉस आपकी कमियां निकालते हैं और प्रमोशन का नाम सुनते ही भड़क जाते हों तो घबरायें नहीं, चाणक्य की 4 नीति आपके लिए गेम चेंजर साबित होगी. दरअसल हजारों साल पहले आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातें बतायी थीं, जिसे अपनाकर आप उनसे भी ज्यादा होशियार बन जाएंगें.

अपने को जितना छुपाएंगे उतना ही पाएंगे तरक्की

चाणक्य की मानें तो अपनी राज को आप जितना छुपाएंगे, उतना ही आप मान सम्मान पाएंगे. क्योंकि आचार्य की मानें तो हर बात बॉस या कलीग्स के साथ शेयर करना बुद्धिमानी नहीं होती. अपनी तरक्की की योजना, स्किल डेवलपमेंट या प्रोजेक्ट आइडिया को तब तक छुपाकर रखें, जब तक आप उसमें परिपक्व न हो जाएं. इससे न सिर्फ आप आलोचना से बचेंगे बल्कि मौका आने पर एक ताकतवर शख्स बनकर उभरेंगे.

Also Read: Chanakya Niti: अगर रिश्ते संभालने हैं तो चाणक्य की इन बातों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

बुद्धिमान वही है जो समय देखकर बोले

चाणक्य ने कहा था कि मूर्ख वह नहीं जो कम जानता है, बल्कि वह है जो हर समय बोलता है. ऑफिस मीटिंग्स में चुप रहना कमजोरी नहीं है. सही समय पर सही बात कहना ही आपको प्रोफेशनल रूप से परिपक्व बनाता है.

शत्रु की शक्ति जानो, फिर योजना बनाओ

अगर ऑफिस में कोई आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है, तो बिना होश खोये उसकी कार्यशैली, सोच और कमजोरियों को पहचानें. चाणक्य का स्पष्ट मानना था कि शत्रु का विश्लेषण कर ही अपनी रणनीति बनाना चाहिए.

बॉस की नकल नहीं, उनकी सोच समझो

चाणक्य कहते हैं कि “एक लीडर की पहचान उसके विचारों से होती है, न कि उसकी आवाज से.” अपने बॉस के काम करने का तरीका जानें, उनकी प्राथमिकताओं को समझें. इससे आप उनके भरोसेमंद बनेंगे. साथ ही साथ आपके लिए आगे का अवसर खुद ब खुद खुलेगा.

स्वयं को इतना दक्ष बनाओ कि आपका विकल्प ही न बचे

चाणक्य ने आगे बढ़ने के लिए विद्या को ही सबसे मूल मंत्र बताया है. उनका मानना था कि विद्या इंसान की सबसे बड़ी शक्ति है. इसलिए ऑफिस में अपने स्किल्स को लगातार अपडेट करें. टेक्निकल, कम्युनिकेशन और मैनेजमेंट स्किल्स में आगे रहें ताकि बॉस भी आपकी अनदेखी न कर सके.

Also Read: Chanakya Niti: सबसे ताकतवर दुश्मन भी झुकेगा आपके सामने, चाणक्य के ये 5 मंत्र कभी नहीं देखने देंगे हार का चेहरा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel