Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. लोग इन्हें अक्सर कौटिल्य या फिर विष्णुगुप्त के नाम से भी जानते है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया है जिनका अगर आप ख्याल रखते हैं तो जीवन में कभी भी कोई भी व्यक्ति आपकी बेइज्जती नहीं कर पाता है. इन बातों का जो भी व्यक्ति ख्याल रखता है उसे हर जगह सम्मान ही मिलता है. तो चलिए इन बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
विनम्रता का न छोड़ें साथ
अगर आप नहीं चाहते हैं कि समाज में आपकी बेइज्जती हो तो ऐसे में आपको दूसरों से दुश्मनी मोल लेने से बचना चाहिए. जब आप दूसरों से विनम्रता से पेश आते हैं तो वे भी आपको और आपकी पर्सनालिटी को पसंद करने लगते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं उन्हें समाज में हर जगह पर सिर्फ इज्जत ही मिलती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
दूसरों का करें सम्मान
अगर आप दूसरों से सम्मान की अपेक्षा रखते हैं तो ऐसे में आपको दूसरों की भी इज्जत करना आना चाहिए. अगर आप एक ऐसे इंसान हैं जो हमेशा दूसरों की बेइज्जती करता है या फिर दूसरों से गलत तरीके से बात करता है तो उम्मीद रखिये कि सामने वाला भी कभी आपकी इज्जत नहीं करेगा. अगर आप इज्जत पाना चाहते हैं तो आपको भी दूसरों का सम्मान करना आना चाहिए.
बिन बुलाए न जाएं किसी के पास
अगर आप में यह आदत है कि आप बिन बुलाए कहीं भी या फिर किसी के भी पास चले जाते हैं तो आपको आज ही अपनी इस आदत को सुधार लेना चाहिए. इस तरह के लोगों को समाज में कभी भी इज्जत नहीं मिलती है. अगर आपको किसी न सम्मानपूर्वक बुलाया है तो ही उसके घर जाएं या फिर उसके घर पर ठहरें.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन चीजों को पैर लगाने वाला जीवनभर भोगता है दुख और पीड़ा, पापियों की श्रेणी में होता है शामिल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.