Chanakya Niti: भारत के महान राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने अपने गहन अनुभवों को नीति शास्त्र के रूप में पहले ही लोगों के सामने रख दिया. ताकि जिंदगी की राह में हमें कोई परेशानी न हो. उन्होंने आम इंसान की जिंदगी से जुड़ी ऐसी सीख दी हैं जो आज के समय में भी बेहद प्रासंगिक है. उन्होंने अपने ग्रंथ ‘चाणक्य नीति’ में कुछ खास लोगों से हमेशा दूरी बनाने को कहा है. क्योंकि ऐसी लोग कभी भी आप पर पीछे से हमला कर देते हैं. ये लोग हमारे जीवन में इतना जहर घोल देते हैं कि हमारा जीवन बद से बदतर हो जाता है.
चालाक और लालची लोग
चालाक और लालची लोग अपनी भोले चेहरे के पीछे खतरनाक खंजर लिये हुए होते हैं. चाणक्य कहते हैं, इनकी असली पहचान तब होती है जब आप मुश्किल में होते हैं. ये लोग इतने डेंजरस होते हैं कि ये आपकी परेशानी को भी अपने फायदे में बदल सकते हैं. ऐसे लोगों अक्सर आपकी तरक्की से जलेंगे और पीठ पीछे आपकी बुराई करेंगे.
दोस्ती करके धोखा देते हैं घमंडी और मतलबी लोग
घमंडी और मतलबी लोग शुरुआत में आपके हितैषी बनेंगे, लेकिन उनके दिमाग में बस एक ही एजेंडा होता है- अपना फायदा. चाणक्य ने साफ कहा है कि ऐसे लोग आपको हमेशा इस्तेमाल करने के लिए दोस्त बनाएंगे. क्योंकि ऐसे लोग धोखा देने में माहिर होते हैं.
हद से ज्यादा मजाक उड़ाने वाले लोग
आपको अपमानित करने वाले लोग मजाक मजाक में ही आपकी छवि को धूमिल कर देते हैं. ये हंसी मजाक के बहाने आपको जलील करने का कोई भी मौके नहीं छोड़ते हैं. चाणक्य के अनुसार, ऐसे इंसान से बचकर रहना चाहिए जो हर जगह आपको नीचा दिखाने के मौके ढूंढते हो. भले ही वो आपको अपना “दोस्त” ही क्यों न कहते हों.
गुस्सैल और चिड़चिड़े लोग
चाणक्य के अनुसार, क्रोध इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी है. जो व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सकता, वो कभी भी सही निर्णय नहीं ले सकता. ऐसे लोग गुस्से में आकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. कई बार तो ये आक्रोशित होकर अपने ही रिश्तों को तबाह कर देते हैं.
नशे के आदी लोग
नशे के आदी लोगों की जिंदगी उसके इर्द-गिर्द ही घूमती है. वे न तो अपने हो सकते हैं और न किसी और के. चाणक्य का साफ निर्देश है कि नशे के लत वाले इंसानों से न दोस्ती करनी चाहिए, न उन्हें अपना राज बताना चाहिए. वो कब आपके भरोसे को तोड़ दें, कुछ कहा नहीं जा सकता.
Also Read: Chanakya Niti: जीवन में कभी खाली नहीं दिखेगी तिजोरी, चाणक्य की ये बातें आपको बनाएंगी करोड़पति