Chanakya Niti: हमने अक्सर कहते सुना है कि फलाना लड़की जबसे उसकी जिंदगी में आयी उनका तो भाग्य ही बदल गया है. सामान्य बातचीत में उस स्त्री को लोग लेडी का लक का दर्जा देते हैं. इसके पीछे का कारण लोग किस्मत को मानते हैं. लेकिन इसके पीछे कारण मात्र उस स्त्री किस्मत नहीं होती है बल्कि उसका गुण भी होता है. आचार्य चाणक्य जिसे लोग भारत के महान रणनीतिकार और नीति निर्माता मानते थे थे उन्होंने हजारों वर्ष पहले ही उस गुणवान स्त्रियों के बारे में बता दिया था, जो शादी के बाद पति का भाग्य बदल देती हैं. आईये जानते हैं चाणक्य के अनुसार वह कौन‑सी स्त्रियां हैं जो पति के लिए ‘लेडी लक’ साबित होती हैं. उन्होंने साफ कहा था कि ये स्त्रियां पुरुषों के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लेकर आती हैं.
बुद्धिमान और व्यवहारकुशल स्त्री
चाणक्य ने अपने उपदेश में साफ साफ कह दिया था कि जो स्त्री बुद्धिमान और व्यवहारकुशल नहीं हैं, वह गृहिणी कहलाने योग्य नहीं है. अपने व्यवहार से दिल जीतने वाली स्त्रियों के अलावा वैसी महिलाएं जो बुद्धि के बल पर बड़े बड़ा काम निकाल लेती है वह पति के हर निर्णय में उसकी सहायता करती हैं और सही मार्गदर्शन देती हैं. संकट में धर्य बनाए रखना उसकी सबसे बड़ी खूबी होती है. उनकी उपस्थिति से पुरुष का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह सही फैसले ले पाता है.
फिजूलखर्च न करने वाली स्त्रियां लाती हैं सुख समृद्धि
चाणक्य ने ऐसी स्त्रियों को अत्यंत शुभ माना है जो अपनी सूझ बूझ से घर में धन, समृद्धि और व्यवस्था लाती हैं. उनका कहना था कि ऐसी स्त्रियां फिजूल खर्ची नहीं होती है. वह व्यवहारकुशल होने के साथ साथ घर को सुव्यवस्थित ढंग से चलाती हैं. ऐसी स्त्री उपस्थिति मात्र से उस घर में महालक्ष्मी का वास होता है.
Also Read: Chanakya Niti: जीवन में कभी खाली नहीं दिखेगी तिजोरी, चाणक्य की ये बातें आपको बनाएंगी करोड़पति
धार्मिक विचारों और संस्कारी स्त्री
चाणक्य ने लिखा है कि अगर स्त्री धार्मिक विचारों वाली और संस्कारवान हो, तो वह पूरे परिवार को एकजुट रख सकती है. इस तरह की पत्नी घर में शांति, अनुशासन और आस्था का वातावरण बनाए रखती है, जो पुरुष के मानसिक स्वास्थ्य और सफलता में बहुत मददगार होता है.
शिक्षित और समझदार स्त्री
चाणक्य ने स्पष्ट किया है कि ऐसी स्त्री जो शिक्षित और समझदार होती है, वह पति का साथ हर मोड़ पर देती है. वह पति के व्यवसाय, करियर और व्यक्तिगत फैसलों में बराबर की भागीदार बनती है. ऐसी स्त्री पुरुष को भटकने नहीं देती और हमेशा आगे बढ़ने में सहायता करती है.
पति से भावनात्मक जुड़ने वाली स्त्रियां भी होती है शुभ
चाणक्य के अनुसार यदि स्त्री पति के प्रति निष्ठावान, प्रेमपूर्ण और भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई है, तो वह उसके लिए भाग्य बदलने वाली बन जाती है. उन्होंने साफ कहा था कि ऐसी स्त्रियां पत्नी पति के लिए स्वर्ग का द्वार होती है.
Also Read: Chanakya Niti: चाणक्य की नीति से सीखें सफल बनने के वो 7 तरीके जो कोई नहीं बताता