Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. लोग इन्हें अक्सर कौटिल्य या फिर विष्णुगुप्त के नाम से भी जानते है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी जगहों का भी जिक्र किया है जहां एक इंसान को गलती से भी ठहरना नहीं चाहिए. उनके अनुसार इन जगहों से जितनी जल्दी हो सके आपको निकल जाना चाहिए. कई बार जब आप समय रहते इन जगहों से नहीं निकलते हैं तो यह आपके मौत का भी कारण बन सकते हैं. चलिए इन जगहों या फिर हालातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
जब देश पर हुआ हो हमला
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर राज्य पर किसी अन्य राजा का हमला हुआ हो और आपके राज्य की सेना हार रही हो तो वहां से जितनी जल्दी हो सके आपको निकल जाना चाहिए. अगर आप यहां स समय रहते नहीं निकलते हैं तो इसका सबसे बुरा असर आप पर ही पड़ता है. कई बार हमले के बाद नागरिकों के भूखे मरने तक की नौबत आ जाती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सबसे ताकतवर दुश्मन भी झुकेगा आपके सामने, चाणक्य के ये 5 मंत्र कभी नहीं देखने देंगे हार का चेहरा
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
जिस जगह पर हो रही हो हिंसा
चाणक्य नीति के अनुसार आपको उस जगह से तुरंत बाहर निकल जाना चाहिए या फिर भाग जाना चाहिए जहां पर दंगे हो रहे हों. अगर आपको लगे कि दंगे बढ़ गए हैं और कानून व्यवस्था भी इसपर काबू नहीं पा रही है तो आपको बिना देर किये वहां से निकल जाना चाहिए. अगर आप इस तरह की किसी जगह पर रुकते हैं तो आपकी जान जा सकती है और साथ ही आप पर कानूनी कार्यवाई भी हो सकती है.
जिस जगह पर पड़ा हो अकाल
आपको कभी भी ऐसी जगह पर ज्यादा देर नहीं ठहरना चाहिए जहां पर अकाल पड़ा हो. इस तरह की जगहों पर ठहरने से आपको खाने-पीने की काफी समस्या हो सकती है. अगर आप भूख और प्यास से नहीं मरना चाहते हैं तो आपको जितनी जल्दी हो सके यहां से भाग जाना चाहिए. इन जगहों पर रुकने से आप तकलीफें नहीं झेलते बल्कि आपका परिवार भी झेलता है.
जब दुश्मन लेने आ रहा हो बदला
अगर आपका कोई दुश्मन आप पर अपनी पूरी ताकत के साथ हमला करने आ रहा है और आपके पास उससे लड़ने का कोई प्लान तैयार न हो तो आपको बिना देर किये वहां से निकल जाना चाहिए. अगर आप बिना प्लान के दुश्मन से लड़ते हैं तो इसे आपकी बेवकूफी मानी जाती है. अगर आप समय रहते वहां से निकल जाते हैं तो आगे चलकर उससे दोबारा मुकाबला कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन चीजों को पैर लगाने वाला जीवनभर भोगता है दुख और पीड़ा, पापियों की श्रेणी में होता है शामिल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.