Chanakya Niti: जीवन में समय की अहमियत को जितनी गहराई से आचार्य चाणक्य ने समझाया है, उतनी ही आज की भागती-दौड़ती दुनिया में इसे महसूस किया जा सकता है. चाणक्य ने कहा था कि समय जिसका साथ देता है वो बड़े-बड़ों को भी मात दे देता है.
जब समय का पहिया किसी के पक्ष में घूमता है, तब वही व्यक्ति जो साधारण लगता था, असाधारण बनकर दुनिया को चौंका सकता है. समय की यही ताकत है कि वह राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है.
Chanakya Niti in Hindi: समय का साथ बड़े-बड़ों को दे देता है मात
चाणक्य नीति में एक और सच्चाई बड़े ही सरल शब्दों में सामने आती है –
अमीर के घर पर बैठा कौआ भी सबको मोर लगता है और गरीब का बच्चा सबको चोर लगता है.
– चाणक्य नीति
यह पंक्ति समाज की दोहरी सोच पर करारा प्रहार करती है. हम अक्सर इंसान को उसके गुणों से नहीं, बल्कि उसकी हैसियत से आंकते हैं. अमीर के घर में साधारण चीज भी सुंदर और मूल्यवान लगती है, जबकि गरीब का सच्चा और ईमानदार बच्चा भी लोगों की निगाहों में संदिग्ध बन जाता है. यह सोच समाज की बड़ी कमजोरी है, जिससे हमें खुद को उबारना चाहिए.
अच्छाई पर खामोशी और बुराई पर चर्चा
आचार्य चाणक्य ने समाज के एक और कड़वे सच की ओर ध्यान दिलाया – इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं और चर्चा अगर बुराई की हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं.
अक्सर देखा जाता है कि जब कोई व्यक्ति नेक कार्य करता है या दूसरों के लिए कुछ अच्छा करता है, तो समाज चुप रहता है. लेकिन जैसे ही उस इंसान से कोई छोटी-सी गलती हो जाती है या कोई कमी नजर आती है, लोग बुराई की चर्चा करने लगते हैं. यहां तक कि वे लोग भी बोलने लगते हैं जो आमतौर पर कुछ नहीं कहते.
क्या सीख मिलती है इस नीति से?
चाणक्य की यह नीति हमें खुद पर और अपने कर्मों पर विश्वास रखने की प्रेरणा देती है. यह बताती है कि समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता. हमें दूसरों को उनकी हैसियत नहीं, उनके कर्म और सच्चाई के आधार पर आंकना चाहिए. साथ ही, दूसरों की अच्छाइयों को पहचानना और उनकी सराहना करना भी हमारी जिम्मेदारी है.
Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.