Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. लोग इन्हें अक्सर कौटिल्य या फिर विष्णुगुप्त के नाम से भी जानते है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में पत्नी से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया है जिन्हें एक पति को भूलकर भी कभी दूसरों के सामने जाहिर नहीं करना चाहिए और न ही दूसरों से शेयर करना चाहिए। आचार्य चाणक्य की अगर माने तो जब भी आप अपनी पत्नी से जुड़ी इन बातों को दूसरों के सामने कहते हैं या फिर दूसरों से शेयर करते हैं तो इससे आप दोनों का रिश्ता बुरी तरह से टूटकर बिखर सकता है। पत्नी से जुड़ी इन बातों को एक पति को हमेशा खुद तक छुपाकर और सीमित रखना चाहिए.
पत्नी आपसे कितना करती है प्यार
अगर आपको पत्नी आपसे काफी ज्यादा प्यार करती है तो आपको गलती से बी दूसरों को इस बात की भनक नहीं लगने देनी चाहिए और न ही दूसरों के सामने इस बात का जिक्र करना चाहिए. जब आप इस तरह की निजी बातें दूसरों से शेयर करते हैं तो रिश्ते को नजर लगने का खतरा बढ़ जाता है और कई बार आपसी गलतफहमी भी पैदा हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
पत्नी की बुरी आदतों का न करें जिक्र
अगर आपको पत्नी में कोई बुरी आदत है भी तो आपको इसका जिक्र दूसरे के सामने नहीं करना चाहिए. जब आप बाहरी दुनिया के सामने अपनी पत्नी की कमियों का या फिर बुरी आदतों का जिक्र करते हैं तो इसे रिश्ता बुरी तरह से टूटकर बिखर सकता है. अगर आपकी पत्नी में कोई बुराई या फिर कमी है तो इसका जिक्र आपको सिर्फ अपनी पत्नी से ही करना चाहिए.
पत्नी के सेहत से जुड़ी बातें
अगर आपकी पत्नी की सेहत ठीक नहीं रहती है या फिर वह शारीरिक तौर पर उतनी सक्षम नहीं है तो आपको इस बारे में भूलकर भी किसी और को नहीं बताना चाहिए. जब आप इन बातों को दूसरों को बताते हैं तो आपकी पत्नी का दिल टूट सकता है और साथ ही लोग इसका गलत फायदा भी उठाने की कोशिश कर सकते हैं. अगर आपकी पत्नी किसी भी तरह से कमजोर है तो आपको उनका सहारा बनना चाहिए न कि दुनिया के सामने उनकी कमजोरियों का जिक्र करना चाहिए.
पत्नी के पास्ट की न करें जिक्र
हर किसी का एक पास्ट या फिर अतीत होता है और यह काफी स्वाभाविक है कि आपकी पत्नी का भी हो सकता है. अगर आपकी पत्नी का भी कोई ऐसा अतीत शादी से पहले रह चुका है तो उसका जिक्र गलती से भी दूसरों के सामने न करें. आपकी इस बात से आपकी पत्नी दुखी हो सकती है और साथ ही आप दोनों के रिश्ते में कभी ठीक न होने वाली दरार भी आ सकती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन चीजों को पैर लगाने वाला जीवनभर भोगता है दुख और पीड़ा, पापियों की श्रेणी में होता है शामिल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.