Chanakya Niti: दुनिया के ज्यादातर लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के चलते अपनी बाहरी पर्सनालिटी को बेहतर करने में लगे रहते हैं. इसके लिए वे या तो महंगे कपड़े पहनते हैं या फिर जिम में जाकर बॉडी बनाते हैं. लेकिन भारतीय इतिहास के महान कूटनीतिज्ञ नीतिकार ने हजारों साल पहले ही वैसे गुण वाले पुरुषों के बारे में बता दिया था जो स्त्रियों को खासा पसंद होता है. उनके अनुसार महिलाएं लड़कों के बाहरी आकर्षण से नहीं, बल्कि पुरुषों के आंतरिक गुण से ज्यादा प्रभावित होती हैं. जानिए आचार्य चाणक्य की दृष्टि से ऐसे कौन-से पुरुष होते हैं, जो महिलाओं को अधिक पसंद आते हैं.
बुद्धिमान पुरुष
चाणक्य कहते हैं “नारी तुष्टा न भूषणैः, न शृंगारैः न वस्त्रैः.” इसका अर्थ है महिलाएं केवल गहनों और शृंगार से प्रसन्न नहीं होती, बल्कि उन्हें वैसे पुरुष चाहिए होता है जो उसकी बातों को समझे और सही समय पर सही सलाह दें. बुद्धिमत्ता और समझदारी से भरा पुरुष महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्थायित्व का एहसास दिलाते हैं.
सम्मान देने वाला
महिलाएं ऐसे पुरुषों को अधिक पसंद करती हैं जो उन्हें न केवल प्रेम करें, बल्कि सम्मान भी दें. उनके विचारों, इच्छाओं और भावनाओं को महत्व दें. चाणक्य के अनुसार, जो पुरुष स्त्री को सम्मान देता है, वही सच्चा जीवनसाथी बन सकता है.
मीठा बोलने वाले
मीठी बोली भला किसे पसंद नहीं होती है. यही बात स्त्रियों पर भी लागू होती है. चाणक्य कहते हैं कि मधुर वाणी पुरुष का सबसे बड़ा गहना होता है. कटु भाषा और अहंकार भले ही कुछ समय के लिए प्रभाव डाल सकते हैं, लेकिन महिलाओं को हमेशा ऐसे पुरुष आकर्षित करते हैं जो संवेदनशीलता और स्नेह के साथ संवाद करें.
वफादार और चरित्रवान पुरुष
चाणक्य नीति में साफ लिखा है कि किसी पुरुष का चरित्र उसका सबसे बड़ा आभूषण है. स्त्रियां ऐसे पुरुषों की ओर स्वाभाविक रूप से खिंचती हैं जो ईमानदार, प्रतिबद्ध और भरोसेमंद हों.
दृढ़ निश्चयी और आत्मनिर्भर पुरुष
चाणक्य मानते थे कि जीवन में लक्ष्य और आत्मबल वाला पुरुष महिलाओं को ज्यादा पसंद आता है. ऐसा व्यक्ति जो अपने पैरों पर खड़ा हो, और किसी पर निर्भर न हो, वह महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करता है.
Also Read: Chanakya Niti: जो व्यक्ति इन 3 रिश्तों को सीक्रेट रखता है, वही बनता है सबसे समझदार