22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandra Grahan 2023 Start: चंद्र ग्रहण शुरू, समाप्त होने पर जरूर करें ये काम

Chandra Grahan 2023 Kab Se Lagega, Chandra Grahan 2023 Start End Time: साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई, शुक्रवार को लग रहा है. इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. धार्मिक मान्यता के अनुसार ग्रहण के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. जानें चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद क्या करें.

Chandra Grahan 2023 Start End Time In India, Chandra Grahan 2023 Kab Se Lagega : साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण आज यानी 5 मई, शनिवार को लग रहा है. आज ही बुद्ध पूर्णिमा भी है. भारतीय समय के अनुसार चंद्र ग्रहण शुरू होने का समय शुक्रवार रात 8 बज कर 45 मिनट है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण है जो राज 1 बजे समाप्त होगा. हिंदू धर्म और ज्‍योतिष के अनुसार किसी भी के ग्रहण को शुभ नहीं माना गया है. इस लिए इस दौरान कुछ नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है, ताकि ग्रहण के दुष्‍प्रभावों से बचा जा सके. जानें ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के बाद क्या करें.

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कब शुरू होगा

Also Read: Chandra Grahan 2023 Date and Time: चंद्र ग्रहण 5 मई को कब शुरू होगा, कितने बजे समाप्त होगा, भारत में दिखेगा?
Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण समाप्त होने पर करें ये काम

  • ग्रहण के दौरान कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए.

  • खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल देना चाहिए, ताकि इन पर ग्रहण का बुरा असर न पड़े.

  • ग्रहण के दौरान नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जिसका असर व्‍यक्ति के मन पर भी पड़ता है. लिहाजा इस दौरान कोई बड़ा निर्णय नहीं लेने की सलाह दी जाती है.

  • ग्रहण काल में किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े या वाद-विवाद से बचना चाहिए.

  • जरूरी न हो तो ग्रहण के दौरान यात्रा करने से परहेज करना चाहिए.

  • ग्रहण काल का समय भगवान की आराधना में व्यतीत करना चाहिए.

  • ग्रहण के बाद स्‍नान करें, स्वच्छ कपड़े पहनें.

  • ग्रहण के बाद दान जरूर करें ऐसा करने से ग्रहण की अशुभता कम होती है.

  • ग्रहण के दौरान गर्भवती स्त्री को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. ऐसी महिलाओं को इस समय घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

Chandra Grahan 2023: इस साल कब-कब लगेगा चंद्र ग्रहण

साल 2023 में कुल चार ग्रहण लगेंगे. जिनमें से 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्रग्रहण रहेगा. इसमें से पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लग चुका है और दूसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण 5 मई, शुक्रवार को यानी आज लगने जा रहा है. तीसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को और अंतिम चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023 को लगेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel