Chilla Recipe Ideas: चीला एक ऐसी डिश है जिसको आप आसानी से बना सकते हैं. अगर आप कुकिंग में नए हैं हैं तो आप इसे जरूर ट्राई करें. ये एक ऐसी डिश है जो सुबह की भागदौड़ में आप बना सकते हैं. ये हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है. चीला की सबसे खास बात ये है कि इसे कई चीजों से आप बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ चीला आइडियाज.
सिंपल बेसन चीला

बेसन चीला एक आसान चीला रेसिपी है. इसमें आप बेसन के घोल में नमक और कुछ मसाले डालकर बना सकते हैं. आप चाहे तो इसमें पसंद कि सब्जियों को भी डाल सकते हैं.
हरी मूंग से बनाएं चीला

आप हरी मूंग से भी चीला बना सकते हैं. मूंग को पानी में भिगो दें. फिर इसे पीस लें. इसमें आप अदरक और नमक को डालकर एक घोल को तैयार करें. इससे आप चीला को बनाएं. ये पोषक तत्व से भरपूर एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट ऑप्शन है.
सूजी चीला

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप सूजी से चीला बना लें. आप इसमें पसंद की सब्जियों को डालें और इसे नाश्ते में एंजॉय करें. इसको आप चटनी या अचार के साथ सर्व करें.
लौकी चीला

लौकी की सब्जी खाकर बोर हो चुके हैं तो आप लौकी चीला को जरूर ट्राई करें. ये टेस्टी है और आसानी से तैयार हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Vegetable Pancake Recipe: नखरे छोड़, बच्चे कर देंगे प्लेट साफ, सूजी से बनाएं वेजिटेबल पैनकेक
आटा का चीला

आप गेंहू के आटे से भी चीला बना सकते हैं. आप इससे नमकीन और मीठा दोनों तरह की रेसिपी बना सकते हैं. आटा से बना मीठा चीला खाने में बच्चों को भी बहुत पसंद आता है. आप इससे नमकीन चीला भी बना सकते हैं. इसमें आप मनपसंद की सब्जियों को भी डालें.

यह भी पढ़ें- Meetha Chilla Recipe: क्या आपने कभी ट्राई किया है मीठा चीला? झटपट से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी
यह भी पढ़ें- Chilla Recipe: सुबह-सुबह झटपट बनाएं आसान रेसिपी, आटे से तैयार करें स्वादिष्ट चीला