24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chole Recipe Without Onion Garlic: ना लहसुन, ना प्याज… फिर भी मिलेगा उंगलियां चाटने जैसा स्वाद 

Chole Recipe Without Onion Garlic: अगर आप सावन में या किसी खास त्योहार में बिना लहसुन और प्याज के सब्जी बनाने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बिना लहसुन प्याज इस्तेमाल किए छोले बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.

Chole Recipe Without Onion Garlic: अगर आप उन लोगों में से हैं जो यह मानते हैं कि बिना लहसुन-प्याज के खाना फीका लगता है, तो एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें. इसे आप पूजा के बाद भोग के रूप में, हल्के खाने या फिर किसी खास अवसर पर बना सकते हैं. ये छोले की रेसिपी न सिर्फ जल्दी बन जाती है बल्कि स्वाद में भी पंजाबी छोले से कम नहीं होती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बिना लहसुन-प्याज के छोले बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.  

बिना प्याज-लहसुन के छोले बनाने के लिए सामग्री 

  • काबुली चना -1 कप (रातभर भीगा हुआ)
  • टमाटर – 2 (बारीक पिसे हुए)
  • अदरक -1 टुकड़ा (गार्निश किया हुआ)
  • हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई)
  • हरा धनिया – 2 कलियां (कटा हुआ)
  • चाय पत्ती – 1 चम्मच (कपड़ें में बांधकर)
  • तेजपत्ता -1
  • जीरा – 1 चम्मच 
  • हल्दी – 1 चौथाई चम्मच  
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
  • गरम मसाला – आधा चम्मच 
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • तेल – 2 चम्मच 

यह भी पढ़ें: Mango Rabdi Recipe: सास और बहु के रिश्ते में ला देगी मिठास, एक बार जरूर ट्राई करें आम की ये खास रेसिपी

बिना प्याज-लहसुन के छोले बनाने की विधि 

  • सबसे पहले भीगे हुए चने को, चाय पत्ती की पोटली को कुकर में डालें, फिर उसमें थोड़ा नमक डालकर 4-5 सीटी आने तक उबाल लें. उबलने के बाद पोटली निकाल दें।
  • अब एक कड़ाही में तेल गरम करके, उसमें जीरा और तेजपत्ता डालें. 
  • फिर अदरक और हरी मिर्च डालकर हल्का भूनें. इसके बाद इसमें पिसा हुआ टमाटर डालें और भूनें जब तक तेल अलग न हो जाए. 
  • इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और  गरम मसाला डालें. मसालों को अच्छी तरह भून लें.
  • अब मसाले में उबले हुए छोले डालें और अच्छे से मिक्स करें. 
  • जरूरत अनुसार थोड़ा पानी मिलाकर 5-10 मिनट धीमी आंच पर पकाएं, जिससे सारे मसाले अच्छे से मिल जाएं. 
  • तैयार हुए छोले में ऊपर से हरा धनिया डालें और गरमा गरम सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Sawan Special Recipe Ideas: सावन में बनाएं ये 4 स्पेशल डिश, जानें आसान रेसिपी आइडियाज

यह भी पढ़ें: Sawan Special Recipe: सावन के व्रत को बनाएं खास, जरूर ट्राई करें ये स्पेशल डिश

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel