23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Christmas Day Gift: सीक्रेट सांता बन दोस्त को दें ये गिफ्ट, हमेशा बनीं रहेगी आपकी याद

Christmas Day Gift: कई लोगों को यह समझ नहीं आता है कि दोस्त को क्रिसमस पर क्या गिफ्ट दिया जाए. ऐसे में कंफ्यूज न हों यहां कुछ गिफ्ट आइडिया बताए गए हैं.

Christmas Day Gift: क्रिसमस का त्योहार करीब है. बस महज चंद दिन बचे हुए हैं. ईसाई धर्म का यह त्योहार दुनियाभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. भारत में भी इस त्योहार का क्रेज अन्य त्योहारों की ही तरह है. यह त्योहार एकता और खुशी का त्यौहार है. इस दिन अपने दोस्त या चहेते इंसान को लोग सीक्रेट सांता बनकर तोहफे देते हैं. हालांकि तोहफे का चुनाव करना बड़ा मुश्किल का काम होता है. कई लोगों को यह समझ नहीं आता है कि दोस्त को क्रिसमस पर क्या गिफ्ट दिया जाए. ऐसे में कंफ्यूज न हों यहां कुछ गिफ्ट आइडिया बताए गए हैं, जिसे आप अपने चहेते इंसान को दे सकते हैं.

Also Read: Christmas 2024: क्रिसमस के मौके पर भारत की इन जगहों की करें सैर, लम्हे को बनायें यादगार

पावर बैंक करें गिफ्ट

इस भागदौड़ और कॉर्पोरेट जिंदगी में कोई एक शहर ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता है. अक्सर उसे ट्रैवलिंग करते रहना पड़ता है. ऐसे में ट्रैवलिंग के दौरान बैटरी की चार्जिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप अपने चहेते इंसान को एक पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं. पावर बैंक उसे हर सफर में आपकी याद दिलाएगा. जिससे आप उसके दिल के करीब बने रहेंगे.

फिटनेस बैंड या स्मार्ट वॉच

आप अपने दोस्त को फिटनेस बैंड, स्मार्ट वॉच या हेल्थ से संबंधित कोई गिफ्ट कर सकते हैं. इससे यह होगा कि जब भी आपका दोस्त सामान को इस्तेमाल करेगा. उसके दिमाग में खुद ब खुद आ जाएंगे. ये गिफ्ट्स आपको जल्दी भूलने नहीं देगा.

डेस्क लैंप करें गिफ्ट

अगर आपका दोस्त पढ़ाई कर रहा है तो उसे क्रिसमस के मौके पर डेस्क लैंप गिफ्ट कर सकते हैं. इससे यह होगा कि जब भी वह पढ़ाई करेगा तो आपकी उसे याद आएगी. यह ऐसा गिफ्ट है जो उसकी जिंदगी में नया प्रकाश लाने का काम करेगी.

Also Read: Nail Art Designs: क्रिसमस पार्टी पर ट्राई करें ये नेल आर्ट डिजाइन, लुक को बनाएगा अट्रैक्टिव

गिफ्ट में दें परफ्यूम

क्रिसमस के मौके पर आप दोस्त या प्रियजन को आप गिफ्ट में परफ्यूम दे सकते हैं. उसे आप परफ्यूम की खुशबुओं की तरह याद आते रहेंगे.

ये सामान भी कर सकते हैं गिफ्ट

क्रिसमस के मौके पर सीक्रेट सांता बनकर आप अपने दोस्त को बैकपैक दे सकते हैं. जब भी आपका दोस्त इस बैग में अपना सामान रखेगा तो उसके दिमाग में एक बार जरूर आपकी छवि सामने आएगी. इसके अलावा, एक अच्छी डायरी और पेन गिफ्ट कर सकती हैं.

Also Read: Christmas Tree Decorations Ideas : क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करें ये 5 शानदार अंदाज में, जानिए

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel