22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chrsitmas Decoration: घर में इस तरह सजाएं क्रिसमस ट्री, बच्चों को खूब पसंद आएगी

Chrsitmas Decoration: अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर कुछ अलग तरीके से ट्री को सजाना चाहते हैं तो यहां बताए कुछ आइडिया को अपना सकते हैं.

Chrsitmas Decoration: महज चंद दिनों में खुशहाली का प्रतीक क्रिसमस का त्योहार आने वाला है. दुनिया भर में यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग घरों में क्रिसमस ट्री लाते हैं. क्रिसमस ट्री को लोग अलग-अलग तरीके से सजाते हैं. ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर कुछ अलग तरीके से ट्री को सजाना चाहते हैं तो यहां बताए कुछ आइडिया (Chrsitmas Decoration Ideas) को अपना सकते हैं. यह आपके बच्चों को बेहद पसंद आएगा.

Aslo Read: Christmas Day Gift: सीक्रेट सांता बन दोस्त को दें ये गिफ्ट, हमेशा बनीं रहेगी आपकी याद

Also Read: Christmas 2024: क्रिसमस के मौके पर भारत की इन जगहों की करें सैर, लम्हे को बनायें यादगार

क्रिसमस ट्री पर सजाए गिफ्ट्स

क्रिसमस के मौके पर बच्चों को जो गिफ्ट देना चाहते हैं उनको क्रिसमस ट्री पर लटका दें. यह बच्चों को खूब पसंद आएगा. वहीं अगर कोई गिफ्ट ज्यादा बड़ा है और उसे ट्री पर नहीं लटकाया जा सकता है तो उसकी प्रतिकृति यानी रिप्लिका को लटका दें.

बच्चों के प्राइज को ट्री पर टांगे

बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्रिसमस ट्री पर जरूरी बॉल्स और स्टार के साथ बच्चों के मेडल्स और प्राइज को लटका दें. इसे देखकर बच्चा मन ही मन प्रसन्न होगा.

कलरफुल बॉल्स लगाएं

क्रिसमस ट्री पर इस बार कलरफुल बॉल्स लगाएं. बॉल्स ऐसे हों, जिसमें छोटे-छोटे गिफ्ट्स को रखा जा सके. ऐसे में जब बच्चे बॉल्स को खोलेंगे तो उनमें से गिफ्ट्स निकलेगा, जो कि उनके लिए सरप्राइज का काम करेगा.

मनपसंद कार्टून लगाएं

क्रिसमस ट्री पर बच्चों के मनपसंद कार्टून को लटकाना चाहिए. यह बच्चे को बहुत ही आकर्षित करेगा. इसके अलावा कार्ड्स पर कई सारे कार्टून बनाकर भी लगाया जा सकता है.

रंग बिरंगी लाइट्स

क्रिसमस ट्री को रंग बिरंगी लाइटों से सजाना चाहिए. यह न सिर्फ ट्री को देखने में अच्छा बनाएगा बल्कि फोटो लेने में भी मजा आएगा.

Also Read: Nail Art Designs: क्रिसमस पार्टी पर ट्राई करें ये नेल आर्ट डिजाइन, लुक को बनाएगा अट्रैक्टिव

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel