Cleaning Tips: घर में आजकल प्लास्टिक कंटेनर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. बाथरूम में खासकर प्लास्टिक की बाल्टी और मग का इस्तेमाल होता है. किचन में भी चीजों को स्टोर करने के लिए प्लास्टिक के डिब्बों का यूज होता है. लोग अक्सर इन कंटेनर की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं जिसका परिणाम होता है ये इन पर गंदगी जम जाती है. ये आपके साफ बाथरूम और किचन के लुक को बिगाड़ देते हैं और अगर घर में कोई मेहमान आ जाए तो ये शर्मिंदगी का कारण बन जाते है. ऐसे में आप प्लास्टिक की चीजों को साफ करने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल
बाल्टी या मग में अगर काई जम गई है तो इसे निकालने में काफी मेहनत लगती है फिर भी ये अच्छे से साफ नहीं हो पाता है. इसको साफ करने के लिए बाल्टी में गुनगुने पानी को डालें. इसमें अब आप डिटर्जेंट को मिक्स कर दें. इस करीब 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें. पानी में गंदगी फूल जाएगी और इसे हटाने में आसानी होगी.
ब्रश का यूज
प्लास्टिक कंटेनर को अच्छे से कोनों में सफाई करने के लिए आप ब्रश या स्क्रब का यूज करें. अक्सर कुछ सामान रखने से प्लास्टिक कंटेनर के कोने में दाग लग जाता है. इसको हटाने के लिए आप डिटर्जेंट की मदद से इसे साफ करें.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: अब नहीं होगा आम का अचार खराब, बस ध्यान दें इन बातों पर
नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू को दाग हटाने के लिए सालों से इस्तेमाल किया जाता है. प्लास्टिक के कंटेनर, बाल्टी और मग को नए जैसा चमकना चाहते हैं तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल करें. ये बदबू को भी हटाता है.
बेकिंग पाउडर
अक्सर किचन में तेल के छीटें पड़ते हैं जिस वजह से प्लास्टिक के डिब्बे खराब हो जाते हैं और इनमें दाग धब्बे नजर आते हैं. बाथरूम में लगातार पानी पड़ने से बाल्टी और मग में दाग लग जाते हैं. इन दाग धब्बों को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. आप बेकिंग सोडा और विनेगर को मिला दें. इस पेस्ट को लगाएं और स्क्रब की मदद से रगड़ें. अब इसको पानी से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: अदरक को रखें लंबे टाइम तक फ्रेश, अपनाएं स्टोर करने के स्मार्ट तरीके
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: इकट्ठा हो गए हैं घर पर एक साथ कच्चे आम, जल्द पकाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं