Cleaning Tips: घर में कई तरह के बर्तनों का इस्तेमाल होता है उनमें से एक है लोहे से बने हुए बर्तन. लोहे के बर्तन में खासकर कड़ाही और तवा किचन में आमतौर पर देखने को मिलता है. लेकिन, लोहे के बर्तन के साथ प्रॉब्लम आती है इसे साफ करने की. अगर आप इन बर्तनों का सही तरीके से ख्याल नहीं रखते हैं तो जंग लगने की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में आप इन असरदार टिप्स की मदद से आसानी से लोहे के बर्तनों को साफ कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.
नींबू के रस से हटाएं दाग
लोहे के बर्तन को साफ करने के लिए आप नींबू के रस का यूज कर सकते हैं. आप नींबू के रस और पानी से एक मिश्रण को तैयार करें. इसमें आप नमक भी डालें. इस पानी में लोहे के बर्तन को कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब एक ब्रश या स्क्रब की मदद से आप बर्तनों को हल्का रगड़कर साफ कर लें. इस तरह से लोहे के बर्तन आसानी से साफ हो जाएंगे.
Cleaning Tips: जिद्दी दाग होंगे आसानी से दूर, अपनाएं किचन की कैबिनेट को साफ करने के असरदार तरीके
बेकिंग सोडा का करें यूज
लोहे के बर्तन से जिद्दी दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का यूज कर सकते हैं. आप बेकिंग सोडा और पानी डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को बर्तन के ऊपर लगा कर छोड़ दें कुछ देर के लिए. अब इसे स्क्रब की सहायता से रगड़ें और फिर साफ कर लें.
इस बात का रखें ध्यान
लोहे के बर्तन धोने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें. गंदगी को हटाने के लिए स्क्रब से रगड़ें. बर्तनों को धोने के बाद आप इसे अच्छे से सुखाकर रखें.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: तांबे की बोतल को बनाएं चमकदार, इन आसान नुस्खों से हटाएं जिद्दी दाग
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.