Corn Salad: कॉर्न से कई चीजों को तैयार किया जाता है और इसका सेवन करना अच्छा होता है. आजकल बाजार में ताजे मक्के आसानी से मिल जाते हैं. फ्रेश कॉर्न का मीठा स्वाद किसी भी डिश को और भी टेस्टी बना देता है. आज के टाइम में भागदौड़ काफी बढ़ गया है ऐसे में अगर आप हेल्दी और टेस्टी स्नैक की खोज में हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. अगर आप सलाद खाना पसंद करते हैं तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें. हल्की भूख या कुछ स्नैक खाने का मन है तो ये डिश परफेक्ट है. इसको बनाना भी आसान है और इसका स्वाद भी बेहद लाजवाब है. तो आइए जानते हैं कॉर्न सलाद की ये रेसिपी बनाने की विधि.
कॉर्न सलाद बनाने के लिए सामग्री ( Corn Salad Ingredients)
- कॉर्न उबले हुए- एक कप
- प्याज- एक बारीक कटा हुआ
- टमाटर- एक बारीक कटा हुआ
- खीरा- एक बारीक कटा हुआ
- धनिया पत्ता- बारीक कटा हुआ
- काली मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- नींबू का रस- एक चम्मच
- चाट मसाला- आधा छोटा चम्मच
यह भी पढ़ें- Beetroot Paratha Recipe: बीटरूट बनेगा बच्चों का फेवरेट, बनाएं आसान पराठा रेसिपी
कॉर्न सलाद बनाने की विधि ( Corn Salad Recipe)
- कॉर्न सलाद बनाने के लिए आप मक्के के दानों को उबाल लें.
- अब एक बाउल में आप प्याज को बारीक काट लें. अब खीरा को भी बारीक काट लें और इसे भी मिक्स कर दें. उसी तरीके से आप टमाटर को भी काट लें.
- अब इस बाउल में आप कॉर्न को डालें. इसमें बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता, काली मिर्च का पाउडर और नींबू के रस को मिला दें. इसमें स्वादानुसार नमक और चाट मसाला को भी मिक्स करें. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें. आपका टेस्टी कॉर्न सलाद की रेसिपी तैयार है.
यह भी पढ़ें- Chilla Recipe: ब्रेकफास्ट में कुछ अलग करना है ट्राई? बनाएं ये झटपट चावल चीला
यह भी पढ़ें- Suji Coconut Cake: सब को दें एक स्वीट सरप्राइज, बनाएं सूजी नारियल केक